Patna: पटना स्थित फोर्ड हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग में ऐसी मशीन आ गई है, जिसकी मदद से दिल के ब्लॉकेज का पता मिनटों में लग जाएगा. अस्पताल में इसके लिए इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड मशीन लाई गई है. इस अत्याधुनिक मशीन की मदद से दिल के मरीजों का सटीक इलाज किया जा सकेगा.
इन बिमारियों का चलेगा पता
हॉस्पिटल के डायरेक्टर और जनरल सर्जन संतोष कुमार ने बताया कि इस जांच से पता चलता है कि नली के अंदर क्या समस्या है? दिल में किस तरह का ब्लॉकेज है और इसका कौन सा प्रकार है. दिल के ब्लॉकेज के अलावा उसके प्रकार के बारे में भी पता लगाया जा सकेगा. मसलन, कैल्शियम, खून का थक्का, डिसेक्शन आदि.
एंजियोग्राफी से एक कदम आगे की कड़ी है ये मशीन
वरिष्ठ कर्डियोलॉजिस्ट डॉ. बी बी भारती ने बताया कि कई बार स्टेंटिंग के बाद अगर फिर से ब्लॉकेज हो जाता है, जिसे रिस्टोनोसिस कहते हैं, तो इस मशीन से इसका पता लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यह मशीन एंजियोग्राफी से एक कदम आगे की कड़ी है, जिससे स्टेंटिंग का सही से अवलोकन भी हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी के बताए रास्ते पर चलते हैं लालू यादव, JDU बोली, युवराज ने पिता की राजनीति…
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.