Menstrual Hygiene Day 2024: हर लड़की की जिंदगी में पीरियड्स का आना जरूरी होता है. मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियों से गुजरना होता है. यही समय होता है जब महिलाओं को हाइजीन का विशेष ध्यान देना होता है. इसलिए हर साल 28 मई को मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता पर जोर देना है. दरअसल 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि मासिक धर्म चक्र औसतन 28 दिनों का होता है और एक लड़की को पांच दिनों तक मासिक धर्म होता है, इसलिए साल के पांचवें महीने के 28 वें दिन को मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे मनाया जाता है. चलिए जानते हैं पीरियड्स के दौरान किन बातों का ध्यान देना होता है.
गंदे सैनिटरी पैड न लें
पीरियड्स के दौरान लड़कियों और महिलाओं को खास ध्यान देना होता है. गंदे सैनिटरी पैड लेने से बचें. इससे UTI,फं गल संक्रमण और रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए कपड़ा और गंदे सैनिटरी पैड लेने से बचें.
पैड बदलते रहें
महिलाओं को हर 4 घंटे में पैड बदले रहें. इससे योनि में यीस्ट संक्रमण होने का खतरा कम होता है. क्योंकि बहुत लंबे समय तक पैड पहनने से योनि में इंफेक्शन का खतरा बड़ जाता है. इसलिए कोशिश करें कि 4 घंटे में पैड बदलते रहे.
हाइड्रेटेड रहें
पीरियड्स के दौरान तरल पदार्थों का सेवन करना शुरू कर दें. शरीर में भरपूर पानी होना चाहिए. इससे यूरिन क्लियर रहता है और हानिकारक बैक्टीरिया भी बाहर निकलता है. इसलिए कोशिश करें कि खूब पानी पिएं.
Also Read: मेनोपॉज के दौरान आते हैं कई शारीरिक बदलाव, मेनोपॉज की दिक्कतों से ऐसे करें बचाव
हाथ साफ करते रहें
पीरियड्स के दौरान मेंसुरेशन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से पहले और बाद में भी हाथों को साबुन से धोते रहे. इससे बैक्टीरिया को रोका जा सकता है.
सही अंडरवियर पहनें
पीरियड्स के समय सभी महिलाओं और लड़कियों को कंफर्टेबल अंडरवियर पहनना चाहिए. कोशिश करें कि कॉटन के अंडरवियर ही पहनें. इससे पसीना नहीं होता है और इंफेक्शन से बचा जा सकता है.
Also Read: क्या आप हीट रैश से हैं परेशान, तो ऐसे करें इसकी पहचान, जानें क्या है समाधान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.