Milk and Jaggery: दूध में गुड़ मिलाकर पीने से सेहत को अनेकों लाभ मिलते हैं. सदियों से लोग दूध में गुड़ मिलाकर पीते हुए आ रहे हैं. दूध में गुड़ पीने से डाइजेशन सुधरता है. इसके साथ ही यह शरीर की कमजोरी को दूर करता है. चलिए डायटीशियन मोनिका जी से जानते हैं दूध में गुड़ मिलाकर पीने से होने वाले लाभ के बारे में…
दूध और गुड़ में कौन से पोषक तत्व होते हैं?
दूध और गुड़ में कैल्शियम, आयरन, फाइबर, पोटेशियम, फास्फोरस, प्रोटीन और विटामिन ए आदि पाए जाते हैं, जो हमारे सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है. इसलिए सभी को दूध में गुड़ मिलाकर पीना चाहिए.
डाइजेशन
दूध में गुड़ मिलाकर पीने से डाइजेशन में सुधार होता है. जिन लोगों को पेट संबंधी समस्याएँ हैं उन्हें दूध में गुड़ मिलाकर पीना चाहिए. इसे पीने से डाइजेशन के साथ-साथ कमजोरी भी दूर होती है.
इम्यूनिटी बूस्ट करने में
दूध में गुड़ मिलाकर पीन से इम्यूनिटी मजबूत होती है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी इम्यूनिटी मजबूत रहते तो रोजाना एक गिलास दूध में गुड़ मिलाकर जरूर पीना चाहिए. दूध में गुड़ मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है इसके साथ ही इम्यूनिटी भी बूस्ट होता है.
वजन घटाएं
दूध में गुड़ मिलाकर पीने से वजन को कम किया जा सकता है. इसमें मौजूद फाइबर लंबे समय तक पेट को भरा रखता है. इससे मोटापा कम होता है.
कब्ज दूर करें
दूध में गुड़ मिलाकर पीने से कब्ज की समस्या से निजात पाया जा सकता है. अगर आपका पेट साफ नहीं होता है तो रोजाना एक गिलास दूध में गुड़ मिलाकर पीना शुरू कर दें. इससे पाचन ठीक रहेगा और पेट भी साफ होगा.
Also Read: किन लोगों को बेल का जूस नहीं पीना चाहिए, डायटीशियन से जानिए
हड्डियों के लिए
जिन लोगों को अर्थराइटिस की समस्या है उन्हें रोजाना एक गिलास दूध में गुड़ मिलाकर पीना चाहिए.इससे हड्डियां मजबूत होती हैं. क्योंकि दूध और गुड़ में कैल्शियम की मात्रा सबसे अधिक पायी जाती है जो हड्डियों के लिए जरूरी होती है.
खून की कमी दूर करें
अगर शरीर में खून की कमी है तो रोजाना दूध में गुड़ मिलाकर पिएं. इससे शरीर में खून की कमी तो दूर होगी ही साथ ही आप हेल्दी भी रहेंगे.
Also Read: दूध में मखाना मिलाकर खाने से होने वाले 5 सबसे बड़े लाभ
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.