28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Miscarriage Reason: महिलाओं में मिसकैरेज क्यों होता है?

Miscarriage Reason: मिसकैरेज में महिलाओं को कई सारी परेशानियों से जूझना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाओ को मिसकैरेज क्यों होता है?

Miscarriage Reason: मिसकैरेज यानी गर्भपात के मामले तेज से बढ़ रहे हैं. प्रेगनेंसी की शुरुआती दिनों में गर्भपात होने का चांस सबसे अधिक होता है. यहीं वजह होता है कि डॉक्टर कहते हैं कि गर्भवती महिलाओं को शुरुआत के दिनों में बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मिसकैरेज होने के पीछे का कारण क्या है?

मिसकैरेज क्यों होता है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 10 से 25 फीसदी महिलाएं मिसकैरेज से गुजरती हैं. एक हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर मिसकैरेज होने के पीछे का कारण असामान्य क्रोमोजोम्स है जिसके कारण महिलाओं को मिसकैरेज होता है. इसके अलावा मिसकैरज होने का कारण भ्रूण में खून और पोषक तत्वों की कमी भी होता है. इतना ही नहीं जिन महिलाओं का गर्भाशय कमजोर इंफेक्शन, सेक्सुअल ट्रांसमिशन डिजीज और पीसीओएस होता है तो उसे भी मिसकैरेज हो सकता है.
Also Read: पेशाब रोकने से होने वाले नुकसान

किन महिलाओं को सबसे अधिक मिसकैरेज होता है?

मिसकैरेज बढ़ती उम्र के कारण भी होता है. मिसकैरेज सबसे अधिक 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं में देखने को मिलता है. वहीं 30 साल की उम्र में 10 में से एक महिला को मिसकैरेज होता है और 45 साल की उम्र में 10 से 5 महिलाओं को मिसकैरेज होता है.

मिसकैरेज का लक्षण

मिसकैरेज में आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द या ऐंठन होने लगेगा. इसके अलावा आपके प्राइवेट पार्ट से फ्लूड जैसा डिस्चार्ज होना, टिशू का निकलना या खून के थक्के निकलना भी मिसकैरेज का लक्षण है.
Also Read: सुबह उठते ही खाली पेट कौन से फल कभी नहीं खाने चाहिए?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें