19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी का दूसरा आग्रह पूरा करने के लिए घर पर ही ऐसे बनाएं मास्क

7 easy step to make mask कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में भय का महौल है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन हो देश व राज्य की सरकारें, लोगों को सावधानी बरतने के लिए कई सुझाव दे दिए जा रहे हैं.

कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में भय का महौल है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन हो देश व राज्य की सरकारें, लोगों को सावधानी बरतने के लिए कई सुझाव दे दिए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोमवार को भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ता संबोधन में लोगों को घर पर ही मास्क बनाने की सलाह दी है. उन्होंने कुल पांच आग्रह किया जिसमें दूसरे आग्रह में लोगों से मास्क घर पर ही बनाने की अपील की. दरअसल, कोरोना महासंकट के वजह से मेडिकल शॉप पर मास्क बेहद कम संख्या में उपलब्ध हो पा रहा है. हाल ही में एक चैनल ने नकली मास्कों के बिक्री का भी खुलासा किया था.

ऐसे में जानें कैसे आप घर ही मास्क बना सकते हैं…


मास्क बनाने के लिए जरूरी सामग्री

मास्क बनाने के लिए आपके पास सुई, धागा, कैची, 20X20 इंच का 100 फीसदी कॉटन वाला कपड़ा, 4 साफ जूते की डोरी या 4 कॉटन स्ट्रिप चाहिए होगा.

7 स्टेप से बनाएं मास्क

सबसे पहले एक धुला कॉटन कपड़ा ले लें. अगर नहीं है तो पूराने किसी सूती कपड़े का कतरन ले सकते है. अब इसे 9.5×6.5 इंच के आकार में काट लें.

इसके बाद आप 18 इंच लंबी 3/4 इंच चौड़ी 4 स्ट्रिप सुई-धागा की मदद से सिल लें. यह डोरी आपके मास्क के चारों ओर लगेंगी जिसे आप कान में फंसा सकते हैं.

मास्क के हर कोने पर एक-एक डोरी को सुई-धागा से सी लें. नार्मल डोरी से ज्यादा अच्छा होगा इलास्टिक का प्रयोग करना, क्योंकि इसे छोटा बड़ा किया जा सकता है.

मास्क के चारों कोनों स्ट्रिप को मजबूती से सिल दें. सिलाई करते समय किनारे से डेढ़ इंच का गैप जरूर रखें.

अब मास्क को सीधा करके, किनारे की डोर स्ट्रिप को कोनों पर सेट कर लें.

अब मास्क का तीन प्लीट बना लें और इसे पिन की मदद से लॉक कर दें

और अंतिम में मास्क के चारों ओर एक बार फिर सिलाई कर दें ताकि ये हमेशा से लिए सेट हो जाएं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें