Roasted Guava: भुना हुआ अमरूद सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है. आमतौर पर लोग कच्चा अमरूद खाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भुना हुआ अमरूद आपके लिए अमृत है. क्योंकि अमरूद में विटामिन ए, सी, कॉपर, फाइबर आदि पाए जाते हैं जो हमारे सेहत के लिए जरूरी होते हैं. हम आज इस लेख में जानेंगे भुना हुआ अमरूद खाने के फायदों के बारे में विस्तार से..
एलर्जी दूर करें
भुना हुआ अमरूद खाने से एलर्जी की समस्या से निजात पाया जा सकता है. अगर आप अमरूद को भुनकर खाते हैं तो शरीर में एलर्जेन के साथ रिएक्टिविटी को कम करता है और एलर्जी से लड़ने में भी मदद मिलता है.
कफ खत्म करें
कफ की समस्या बना रहता है तो अमरूद को भूनकर खाएं. भुना हुआ अमरूद खाने कफ पिघलता है और धीरे-धीरे निजात मिल जाएगा. इसके अलावा जो लोग एसनोफिल्स से परेशान हैं वो लोग भुने हुए अमरूद खाना शुरू कर दें. इससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
Also Read: तलवों पर कच्चा लहसुन रगड़ने के 6 हैरान कर देने वाले फायदे
ब्लोटिंग की समस्या दूर करें
भुना हुआ अमरूद खाने से ब्लोटिंग की समस्या से निजात पाया जा सकता है. अमरूद से निकलने वाला अर्क पेट में एसिडिक पीएच को कम करता है जो ब्लोटिंग की समस्या को खत्म करने में मदद करता है. अगर किसी को ब्लोटिंग की समस्या बना रहता है तो उसे रोजाना एक अमरूद को भूनकर खाना चाहिए.
सर्दी-जुकाम से बचाए
भुना हुआ अमरूद खाने से सर्दी-जुकाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है. अगर आपको बार-बार सर्दी जुकाम बना रहता है तो अमरूद को भूनकर खाना शुरू कर दें. क्योंकि अमरूद में मौजूद पोषक तत्व आपको अंदर से दुरुस्त रखने में मदद करता है.
Also Read: करेले का एक शॉर्ट के हैं 5 सबसे बड़े फायदे
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.