Skin Care Tips: सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में नमी न मिलने के कारण स्किन खुरदुरी और रूखी हो जाती है. जिसकी वजह से चेहरे की रंगत खत्म हो जाती है. इसके लिए लोग कई तरह के महंगे-महेंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, जिसके ज्यादा इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स की संभावना रहती है. ऐसे में कुछ हेल्दी ड्रिंक्स हैं जिनको आसानी से घर बैठे प्रयोग में लाया जा सकता है. यह न सिर्फ आपकी स्किन की रंगत निखारेगी बल्कि आपकी त्वचा को जरूरी पोषण भी प्रदान करने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- Beauty Tips: बढ़ती उम्र के बाद भी नहीं कम होगी खूबसूरती, जवां बनाए रखने में मदद करेंगी ये आदतें
नींबू और शहद युक्त पानी
त्वचा की रंगत को निखारने के लिए नींबू और शहद युक्त पानी पीना शुरू कर दें. नींबू विटामिन सी एक अच्छा स्रोत माना जाता है. इसके इस्तेमाल के लिए आपको गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिक्स करना पड़ेगा. यह पानी स्किन को हाइड्रेट तो करेगी ही साथ ही यह स्किन की नेचुरल ग्लो को बरकरार रखेगी.
एलोवेरा जूस
चाहे सर्दी हो या गर्मी एलोवेरा जूस कभी भी पी सकते हैं. यह स्किन की रंगत निखारने के साथ दाग-धब्बे को दूर करने का काम करेगी. इसके अलावा, एलोवेरा जूस को रोजाना पीने से स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियों को दूर करता है.
Beauty Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
ग्रीन टी पिएं
अगर आप अपनी डाइट में नॉर्मल टी की अपेक्षा ग्रीन टी को शामिल करते हैं तो शरीर को कई फायदे मिलते हैं. इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होता है, जो कि त्वचा को निखारने के साथ वजन बढ़ने की समस्याओं को भी दूर करती है.
नारियल पानी
नारियल पानी पीने से भी स्किन में निखार आ सकता है. अक्सर सर्दियों में इसको पीने से मना किया जाता है लेकिन अगर आप डेली रूटीन में नारिलय पानी को शामिल करते हैं तो स्किन को जरूरी पोषक तत्व तो मिलेंगे ही साथ ही यह शरीर को एनर्जी से भर देगी.
ये भी पढ़ें- Bridal Beauty Tips: शादी से पहले रोजाना फेस पर लगाएं ये 5 जादुई फेसपैक, खिलेगा फेस का निखार
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.