Skin Darkening Causes: लोगों की पर्सनालिटी का एक अहम हिस्सा उनका चेहरा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर लोग नाम भूल जाते हैं लेकिन चेहरा याद रहता है. चेहरे से ही एक दूसरी को लोग पहचानते हैं. यह दूसरी बात है कि कुछ लोग गोरे होते हैं तो कुछ लोग का रंग सांवला होता है. कई बार तो बिना किसी वजह के भी रंग डार्क हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि विटामिन की कमी से ही चेहरा का रंग डॉर्क पड़ता है.
इस विटामिन में है मेलानिन कंट्रोल
शरीर में कई तरह के विटामिन्स की जरूरत होती है. क्योंकि जहां कहीं हमारे बॉडी में विटामिन्स की कमी होती है उसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है. उन्ही में विटामिन-बी12 (Vitamin-B12) भी शामिल है, जो शरीर के लिए कई वजहों से जरूरी है। क्योंकि विटामिन-बी12 शरीर की मांसपेशियों को मजबूत, रेड ब्लड सेल्स बनाने, नर्वस सिस्टम और मेलानिन के प्रोडक्शन को भी नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
क्यों चेहरा डॉर्क पड़ जाता है?
चेहरा अचानक डॉर्क होने के पीछे का कारण मेलानिन है. मेलानिन एक तरह की पिग्मेंट होता है, जो हमारे बाल, त्वचा और आंखों के रंग के लिए जिम्मेदार माना गया है. हालांकि विटामिन-बी12 की कमी के कारण भी मेलानिन की मात्रा में बदलाव आ जाते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर सफेद दाग या हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या हो सकती है. विटामिन-बी12 की से चेहरे या शरीर के अन्य हिस्सों की रंगत डॉर्क काली हो सकती है.
कैसे करें विटामिन बी12 की कमी दूर?
अगर आपके शरीर में विटामिन-बी12 की कमी है तो सबसे पहले स्किन की रंगत पर इसका असर देखने को मिलेगा. विटामिन बी 12 की कमी से स्किन डार्क हो सकते हैं. इसलिए आपको अपनी डाइट में विटामिन-बी12 से भरपूर फूड्स को जरूर शामिल करना चाहिए. इसके लिए आप दूध, अंडा, मीट, साल्मन, लिवर, दही, चीज जैसे फूड्स को शामिल करना चाहिए.
Also Read: इस फल में भरे हैं कूट-कूट कर औषधीय गुण, डायबिटीज समेत इन बीमारियों से मिलता है निजात
Also Read: हींग का पानी पीने से दूर होती हैं बीमारियों, जानिए रेसिपी
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.