23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Platelets Count : डेंगू के अलावा क्या होते हैं शरीर में प्लेटलेट्स काउन्ट के कम होने के कारण ?

Platelets Count : बारिश के मौसम में मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. मच्छरजनित बीमारियां जैसे कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलने लगते हैं.

Platelets Count : बारिश के मौसम में मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. मच्छरजनित बीमारियां जैसे कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलने लगते हैं, जिसकी वजह से मरीज का प्लेटलेट काउंट घटने लग जाता है और किन्हीं स्थितियों में यह जानलेवा भी हो सकता है.

Platelets Count : क्या है प्लेटलेट काउंट?

शरीर में रक्त (blood composition) तीन चीजों से मिलकर बनता है लाल रक्त कोशिकाएं (red blood cells), सफेद रक्त कोशिकाएं (white blood cells) और प्लेटलेट्स (platelets). सामान्य रूप से स्वस्थ शरीर में 5 से 6 लीटर तक खून होता है. खून में होने वाले प्लेटलेट्स ब्लड क्लॉटिंग का काम करते हैं और शरीर से खून बहाने से रोकते हैं इन्हें थ्रांबोसाइट्स (thrombocytes) भी कहते हैं.

शरीर में इनकी संख्या 1.5 लाख से, 4.5 लाख प्रति माइक्रोलीटर खून होती है. अगर यही संख्या घटकर 30,000 से कम हो जाए तो नाक, कान, नाक, यूरीन और मल से रक्तस्राव होने लगता है. खून में प्लेटलेट्स की संख्या को जानने के लिए सीबीसी(CBC) नमक टेस्ट करवाया जाता है और इसकी संख्या कम होने पर चिकित्सक विटामिन b12, और C फोलेट और आयरन से भरपूर चीज खाने की सलाह देते हैं.

Platelets Count : क्या होता है प्लेटलेट घटने का कारण?

Dengue : डेंगू

डेंगू एक जानलेवा संक्रमण होता है या ऐड नाम के मच्छरों के काटने से फैलता है डेंगू होने पर मरीज के शरीर में प्लेटलेट काउंट तेजी से घटने लग जाता है और इस कारण से मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी गहरा असर पड़ता है. इसीलिए डेंगू से अपना बचाव करना अति आवश्यक होता है. डेंगू होने पर ब्लीडिंग का खतरा भी बढ़ जाता है, डेंगू के मच्छर अक्सर दिन में ही काटते हैं.

Bone Marrow : अस्थि मज्जा समस्याएं

बोन मैरो में एक क्षति, कैंसर की वजह से भी प्लेटलेट काउंट कम होता है.

Infection : संक्रमण

एचआईवी (HIV) संक्रमण, हेपेटाइटिस सी(Hepatitis C), मोनोन्यूक्लियोसिस और सेप्सिस (sepsis) जैसी बीमारियों की वजह से भी प्लेटलेट काउंट घटने लगता है.

Heavy Medication : दवाइयां

कुछ दवाई जैसे की एंटीबायोटिक(antibiotic) और कैंसर विरोधी दवाई (anti cancer drugs),ज्यादा समय तक लेने से प्लेटलेट काउंट कम होने की आशंका रहती है.

Pregnancy : गर्भावस्था

गर्भवती महिलाओं में प्रीक्लैंपसिया(preeclampsia) जैसी समस्याओं के कारण शरीर में प्लेटलेट काउंट कम होने लगता है.

Liquor : मदिरा पान

अधिक मदिरापान करने से भी प्लेटलेट काउंट कम होता है.

Platelets Count : प्लेटलेट्स कम होने के लक्षण?

  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • तेज सिर दर्द
  • थकान और कमजोरी
  • आंखों में दर्द
  • शरीर पर दाने और रैशेज
  • हल्का रक्तस्राव

Platelets Count : प्लेटलेट्स को बढ़ाने के तरीके?

  • प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पपीता कवि अनार चुकंदर पालक गिलोय और नारियल का पानी जैसे चीजों का सेवन करना चाहिए
  • हर उस खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए जिसमें विटामिन b12, फोलेट, आयरन और विटामिन सी जैसे तत्व होते हैं.
  • विटामिन K से भरपूर चीज जैसे की पलक, ब्रोकली और स्प्राउट्स खाना चाहिए. अगर आप डेंगू के मरीज है तो ज्यादा से ज्यादा लिक्विड लेना चाहिए.
  • नींबू पानी, नारियल पानी और छाछ पीने से भी शरीर में प्लेटलेट काउंट बढ़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें