Type 2 Diabetes: मधुमेह आज के समय में एक गंभीर बीमारी बन चुकी है. शुरुआत में इसके लक्षण शरीर में नजर नहीं आते हैं. हालांकि कुछ दिनों में डायबिटीज के संकेत लोगों को दिखने लगते हैं. आज हम इस आर्टिकल में टाइप-2 मधुमेह के बारे में बात करेंगे…
टाइप 2 मधुमेह के लक्षण
जो लोग टाइप-2 मधुमेह से पीड़ित होते हैं उन्हें हर समय प्यास लगता है. इतना ही नहीं ऐसे लोगों को हमेशा थकान महसूस होता रहता है. वजन भी बहुत तेजी से कम होता है. मधुमेह से जूझ रहे लोगों के शरीर में खुजली की भी समस्या बढ़ जाती है. इतना ही नहीं मधुमेह के शिकार लोग को जब चोट लगती है तो भरने में समय लगता है. फिलहाल बता दें अगर किसी को इस प्रकार कि दिक्कत आ रही है तो तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें.
Also Read: अशांत दिमाग को कंट्रोल में कैसे करें
जानिए क्या है मधुमेह का घरेलू इलाज
मधुमेह के मरीजों को दालचीनी का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि इससे खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा. एक रिसर्च में पाया गया है कि दालचीनी रोजाना सुबह खाली पेटे लेने से इंसुलिन सेंसिटिविटी शरीर में बढ़ता है और ब्लड शुगर लेवल कम होता है. इसके अलावा आप मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं जामुन के पत्ते को अच्छी तरीके से चबाएं और उसके रस को पी जाएं. इससे भी मधुमेह कंट्रोल में रहता है.
मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए क्या करें
अगर आप मधुमेह को नियंत्रित करना चाहते हैं तो रोजाना सुबह ब्रश करने के तुरंत बाद नाश्ता करें, दोपहर में 12 से 1 बजे तक भोजन करें और रात में 8 बजे तक खाना जरूर खा लें. मधुमेह से परेशान हैं तो मीठी, वसायुक्त और नमकीन चीजों के सेवन से बचें. डायबिटीज के मरीजों को रोजाना व्यायाम करना चाहिए. ताकि इस गंभीर बीमारी को कंट्रोल में किया जा सके.
Also Read: डायबिटीज के हैं मरीज तो इन 4 आयुर्वेदिक चीजों का करें सेवन, तुरंत मिलेगा फायदा
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.