11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर से जानिए Vitamin A की कमी से कौन-कौन से रोग हो सकते हैं? इसकी पूर्ति के लिए क्या खाएं

Vitamin A: शरीर में विटामिन ए की कमी से कौन से रोग हो सकते हैं. आज हम इस विषय पर जानेंगे डॉक्टर आर.के चतुर्वेदी जी से...

Vitamin A: हमारे शरीर में सभी विटामिन्स का होना बेहद जरूरी माना गया है. अगर किसी विटामिन की कमी शरीर में हो जाती है तो कई सारी बीमारियां भी होने लगती हैं. आज हम डॉक्टर आर.के चतुर्वेदी जी से जानेंगे कि अगर शरीर में विटामिन ‘ए’ की कमी हो जाए तो कौन-कौन से रोग हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

रतौंधी होती है

डॉक्टर आर.के. चतुर्वेदी से बताते हैं कि विटामिन ए की कमी से सबसे पहले रतौंधी हो सकता है. यह आंखों से जुड़ी गंभीर रोग है. इसमें पीड़ित व्यक्ति को रात में दिखायी कम देता है. ऐसी परिस्थिति में आंखों की कॉर्नियां सूख जाती हैं और सब कुछ धुंधला सा दिखायी देने लगता है.

स्किन पर ड्राइनेस होना

अगर किसी के शरीर में विटामिन ए की कमी है तो आप देखेंगे कि उसकी स्किन पूरी तरह से ड्राइनेस हो जाएगी. क्योंकि इस विटामिन की अहम भूमिका होती है स्किन सेल्स निर्माण और उसकी मरम्मत में. अगर शरीर में विटामिन ए की कमी है तो त्वचा में ड्राइनेस के साथ-साथ होंठ भी फटने लगते हैं.

रफ नेल्स

शरीर में विटामिन ए की कमी है तो आपके नेल्स यानी नाखून रफ हो जाएंगे. अगर किसी को इस तरह के संकेत अपने नाखून में दिखे तो समझ लीजिए कि उसके शरीर में विटामिन ए की कमी है.

लिवर सिरोसिस

विटामिन ए की कमी से लिवर सिरोसिस होने का खतरा सबसे अधिक होता है. अगर किसी को लिवर सिरोसिस की समस्या है तो इसकी शुरुआती लक्षण हमेशा थकान महसूस होना, स्किन इचिंग की समस्या, भूख कम लगना और वजन कम होना आदि है.

Also Read: अल्ट्रावायलेट लाइट के संपर्क में आने से बढ़ रहा है स्किन कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानिए इसके लक्षण

इम्युनिटी

शरीर में विटामिन ए की कमी से इम्युनिटी संबंधित कई सारी समस्या होने की पूरी संभावना भी बढ़ जाती है. अगर आपको इम्युनिटी में दिक्कत आ रही है, तो यह विटामिन ए की कमी का संकेत हो सकता है.

विटामिन ए की पूर्ति के लिए क्या खाएं

शरीर में विटामिन ए की कमी है तो पीले फलों का सेवन करें. सबसे अधिक विटामिन ए पपीता, केला, संतरा, अंडा, बेबी कॉर्न में पाया जाता है.

Also Read: ‘वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे’ 5 मई को, जानिए क्या है इसका इतिहास और थीम

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें