Diabetes Control: डायबिटीज के मरीजों को खान-पान पर ध्यान देने की जरूरी होती है. खराब लाइफस्टाइल और बाहरी खाने के कारण डायबिटीज यानी ब्लड शुगर लेवल हाई होने का चांस सबसे अधिक होता है. आज हम इस लेख के जरिए डायटीशियन मोनिका जी से जानेंगे डायबिटीज के मरीजों को कौन सी सब्जियों को खाना चाहिए?
करेले की सब्जी खाएं
करेले की सब्जी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद गुण ब्लड शुगर कम करता है. अगर आप रोजाना करेला का जूस पीते हैं तो इससे आपका ब्लड शुगर लेवन कंट्रोल तो होगा ही साथ ही ह आपके हेल्थ के लिए भी काफी लाभदायक रहेगा.
पालक की सब्जी खाएं
डायबिटीज के मरीजों को पालक का सेवन सबसे अधिक करना चाहिए. क्योंकि यह शुगर के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद सब्जी है. इसमें लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है जो धीरे-धीरे ग्लूकोज को अवशोषित कराती है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करती है. इसे खाने से डायबिटीज के मरीज को कई सारे पोषक तत्व मिलते हैं जो उनकी हेल्थ के लिए जरूरी होते हैं.
गाजर खाएं
डायबिटीज के मरीजों को गाजर की सब्जी खाना चाहिए. इसमें बीटा कैरोटीन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो ब्लड शुगर लेवल को कम करता है. क्रोमियम इंसुलिन की संवेदनशीलता को बढ़ाता है. जबकि इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है, जो डायबिटीज को कंट्रोल में रखता है.
Also Read: डायटीशियन से जानिए 40 के बाद क्या खाये की शरीर में चुस्ती बनी रहे
ब्रोकली खाएं
डायटीशियन मोनिका बताती हैं कि डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्रोकली बहुत ही फायदेमंद सब्जी माना गया है. क्योंकि इसमें क्रोमियम नामक खनिज पाया जाता है जो इंसुलिन को बेहतर बनाता है. साथ ही इसमें मौजूद फाइबर पाचन में सुधार करता है और डायबिटीज को कंट्रोल में रखता है.
मेथी खाएं
डायबिटीज मरीजों के लिए मेथी अमृत माना गया है. इसमें ऐसे गुण होते हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करते हैं. मेथी में सोल्यूबल फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है.
Also Read: विटामिन डी के लिए क्या खाये, डायटीशियन से जानिए
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.