17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Makhana During Pregnancy : गर्भवती महिलाओं को क्यों खाना चाहिए मखाना?

Makhana During Pregnancy : गर्भवती महिलाओं को मखाना खाना चाहिए. चलिए हम विस्तार से जानते हैं गर्भवती महिलाओं के लिए मखाना खाने के फायदे...

Makhana During Pregnancy : गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान पर भी ध्यान देना चाहिए. क्योंकि जब भी कोई महिला प्रेग्नेंट होती है उसके शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. शुरुआत के दिनों में अगर उनकी खाने पर ध्यान नहीं दिया जाए तो आगे चलकर मां और गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों पर इसका बुरा असर पड़ता है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे गर्भवती महिलाओं के लिए मखाना खाने के फायदे…

अनिद्रा दूर करें

जब महिला प्रेग्नेंट रहती है तो उसे अनिद्रा की भी समस्या हो जाती है. ऐसे में अगर कोई गर्भवती महिला मखाना का सेवन करती है तो उससे उसकी नींद की गुणवक्ता में सुधार होगा साथ ही अनिद्रा जैसी गंभीर बीमारी से भी निजात मिलेगा. क्योंकि मखाने में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो अच्छी और गहरी नींद लाने में मदद करती है

यूरिन इन्फेक्शन दूर करें

प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन की भी समस्या हो जाती है. ऐसे में अगर मखाना का सेवन किया जाए तो इन्फेक्शन की समस्याएं दूर किया जा सकता है साथ ही अन्य बीमारियों से निजात पाया जा सकता है.

पाचन तंत्र मजबूत करें

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को पाचन से संबंधित कई सारी समस्याएं होने लगती हैं. कई बार तो गर्भवती महिला को बार-बार दस्त होने लगता है. ऐसे में अगर वह मखाना का सेवन करती है तो इसका अच्छा असर उसके शरीर पर पड़ेगा. क्योंकि मखाने में मौजूद एल्कलॉइड दस्त को कम तो करता ही है साथ ही पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है.

डायबिटीज के लिए

प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लड शुगर लेवल महिलाओं में बढ़ने की संभावना अधिक होती है. ऐसे में अगर गर्भवती महिला मखाना खाती हैं तो इससे डायबिटीज भी काबू में रहता है. क्योंकि मखाने में फाइबर की काफी अच्छी मात्रा होती है और वसा की मात्रा काफी कम होती है जो डायबिटीज को कंट्रोल में रखता है.

ब्लड प्रेशर काबू में करें

मखाना ब्लड प्रेशर को भी काबू में करने का काम करता है. क्योंकि मखाने में सोडियम की मात्रा कम होती है और पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर रूप से पाए जाते हैं जो कि गर्भवती महिला के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें