15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women Health: बच्चा पैदा करने का सही उम्र क्या है?

Women Health: बच्चा पैदा करने का सही उम्र क्या है. अगर आपके भी मन में इस तरह के सवाल उठ रहे हैं तो चलिए हम इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं बच्चा पैदा करने का सही उम्र क्या है?

Women Health: लड़कियां आज हर मामले में पुरुषों आगे हैं. एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ मची हुई है. करियर और पैसा कमाने की लंबी रेस में भागने के चक्कर में महिलाएं अपनी फैमिली, बच्चा का कॉन्सेप्ट सेकेंडरी पर रखी हैं. लेकिन चलिए जानते हैं बच्चा पैदा करने का सही उम्र क्या है?

बच्चा पैदा करने का सही उम्र क्या है?

डॉक्टर्स का भी कहना होता है कि सही उम्र में प्रेग्नेंट नहीं होने पर बच्चा कंसीव करने में भी कई दिक्कतें होने लगती है. हेल्थ एक्सपर्ट कि माने तो गर्भवती होने का सबसे अच्छा समय 22 साल से लेकर 30 की शुरुआत के बीच होता है. इस उम्र में बच्चा कंसीव हो जाता है और कई भी दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ता हैं. एक रिसर्च के अनुसार एक औरत के लिए बच्चा पैदा करने का सही उम्र 30.5 साल ही होता है.

बच्चा क्यों सही उम्र पर पैदा करना चाहिए?

एक महिला करीब 20 लाख अंडे के साथ पैदा होती है. जब वह 37 की उम्र तक आती है तो उसके पास 25 हजार अंडे ही बचते हैं और 51 साल की उम्र तक 1 हजार अंडे बचते हैं. डॉक्टर्स कि माने तो जैसे जैसे महिला की उम्र बढ़ती है उनमें अंडों की गुणवत्ता भी कम होती जाती है.

Also Read: पुरुषों के लिए चिया सीड्स खाने के 4 फायदे

Also Read: काली मिर्च का पानी पीने के 5 सबसे बड़े फायदे जान रह जाएंगे दंग

जिसके बाद उन्हें बच्चा कंसीव करने में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 30 के बाद आमतौर पर कई महिलाओं को इनफर्टिलिटी का सामना भी करना पड़ता है. इसलिए पहले के समय में सही उम्र में शादी हो जाती थी और बच्चे भी सही समय पर पैदा हो जाते हैं. जिससे मां और बच्चा दोनों के सेहत पर कई भी बुरा असर नहीं पड़ता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें