15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Health Day 2024 : हेल्थ को लेकर जागरूक होने का दिन

world health day पर आम लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है. यह दिवस बहुत ही खास है.

हमारे स्वास्थ्य के महत्व के बारे में हमें जागरूक करने और इस दिशा में मिलकर काम करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सात अप्रैल को यह दिवस दुनियाभर में मनाया जायेगा. जानते हैं इस वर्ष के थीम और दिवस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में.

प्रति वर्ष सात अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है. यह एक ग्लोबल हेल्थ अवेयरनेस डे है जिसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, यानी डब्ल्यूएचओ अन्य संबंधित संगठनों के साथ मिलकर हर वर्ष सात वर्ष को मनाता है. सात अप्रैल ही वह डेट है जिस दिन 1948 में WHO की स्थापना हुई थी.

1950 में पहली बार हुई शुरुआत


वर्ष 1950 में First World Health Assembly द्वारा पहली बार इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई थी. प्रत्येक वर्ष इस दिन दुनियाभर के लोगों के हेल्थ के लिए चिंता का विषय बनते एक specific health topic पर चर्चा होती है और उसे लेकर जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाता है.

Air Pollution हर पांच सेकेंड में ले रहा है एक जान

आज तमाम कारणों के चलते दुनियाभर के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. बीमारी और आपदाओं के कारण अनेक लोग विकलांग हो रहे हैं और मौत के मुंह में समा रहे हैं. ऐसे unfavourable condition लाइफ को मुश्किल बना देते हैं जिससे मृत्यु, दर्द, भूख और मानसिक संकट पैदा होता है. इन संकटों के अतिरिक्त, Fossil fuel का जलना हवा को प्रदूषित कर न केवल हमारे जीवन के लिए संकट बन रहा है, बल्कि जलवायु संकट को भी बढ़ा रहा है. इनके साथ-साथ इनडोर और आउटडोर air pollution हर पांच सेकंड में एक जीवन ले रहा है.

140 देश के संविधान ने हेल्थ को Human Right माना

WHO Council ऑन इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ फॉर ऑल के अनुसार, कम से कम 140 देश अपने संविधान में स्वास्थ्य को ह्यूमन राइट के रूप में मान्यता देते हैं. फिर भी देश अपनी जनसंख्या तक हेल्थ सर्विसेज की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कानून पास नहीं कर रहे हैं और उसे व्यवहार में नहीं ला रहे है. यहां यह तथ्य गौर करने वाला है कि 2021 में कम से कम 4.5 अरब लोग- दुनिया की आधी से अधिक जनसंख्या- essential health services द्वारा पूरी तरह से कवर नहीं किये गये थे.

इस वर्ष का थीम है ‘My health, my right’

इन्हीं सब चुनौतियों से निपटने के लिए World Health Day 2024 का थीम ‘My health, my right’ रखा गया है. इस वर्ष की थीम का जोर इस बात पर है कि अच्छा स्वास्थ्य हर किसी का जन्मसिद्ध अधिकार है. जाति, लिंग, आर्थिक स्थिति, भौगोलिक स्थिति के आधार पर बिना किसी भेदभाव के क्वालिटी हेल्थ सर्विसेज, शिक्षा और सूचना के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ हवा, अच्छा पोषण, क्वालिटी हाउसिंग, डिसेंट वर्किंग व एनवॉयरमेंटल कंडिशन और फ्रीडम तक पहुंच का अधिकार हर किसी को मिलना चाहिए.

Also Read : Ayurvedic Treatment Of Migraine: माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण जी के आयुर्वेदिक नुस्खे, तुरंत मिलेगा राहत

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें