24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Ovarian Cancer Day 2024: विश्व ओवेरियन कैंसर आज, जानिए थीम और इतिहास

World Ovarian Cancer Day 2024: हर साल 8 मई को विश्व ओवेरियन कैंसर डे मनाया जाता है. यह महिलाओं में होने वाली सबसे खतरनाक कैंसर में से एक है. चलिए जानते हैं ओवेरियन कैंसर क्या है? इसका इतिहास और इस साल की थीम...

World Ovarian Cancer Day 2024: आज यानी 8 मई को विश्व ओवेरियन कैंसर डे है. यह महिलाओं में होने वाली सबसे गंभीर बीमारी में से एक है. जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है इसके साथ ही ओवेरियन कैंसर का भी खतरा बढ़ते जाता है. इसी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल ओवेरियन कैंसर डे मनाया जाता है. ताकि लोग इस गंभीर कैंसर के प्रति जागरूक हो सकें और सही समय पर इसका इलाज करा सकें. चलिए जानते हैं ओवेरियन कैंसर क्या है, पहली बार कब मनाया गया था विश्व ओवेरियन कैंसर डे आदि के बारे में विस्तार से…

ओवेरियन कैंसर क्या है?

ओवेरियन कैंसर महिलाओं में एक प्रमुख कैंसर है जो ओवेरी (अंडाशय) में विकसित होता है. यह कैंसर सामान्यतः सिस्टिक नैचर का होता है, अर्थात् यह शुरू होता है जब गांठों की रूप में और समय के साथ बढ़ता है. यह धीरे-धीरे पूरे ओवेरी और पराओवेरी क्षेत्र में फैल सकता है. इसके कई प्रकार होते हैं, जैसे कि एपिथेलियल ओवेरियन कैंसर, गर्भाशय और अण्डाशय कैंसर से फैलने वाले कैंसर इत्यादि. ओवेरियन कैंसर के लक्षण महिलाओं में पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेट की सूजन, पेट की सख्ती, भूख में कमी, वजन कमी, पेट में गांठों का अनुभव इत्यादि शामिल हो सकते हैं. इस कैंसर की जांच में सीएटी स्कैन, एमआरआई और ब्लड टेस्ट से हो सकते हैं. उपचार में सिरजरी, केमोथेरेपी, और रेडिएशन थेरेपी है.

ओवेरियन कैंसर कब मनाया गया था?

दरअसल विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. जिसे चैरिटी संगठन ‘टारगेट ओवेरियन कैंसर’ मनाया गया था. यहीं नहीं Target ovarian cancer रोग ही नहीं बल्कि जो भी महिला ओवरियन कैंसर से जूझ रही हैं उनको आर्थिक व अन्य प्रकार से मदद भी करता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को ओवेरियन कैंसर के प्रति जागरूक करना है.

Also Read: डायटीशियन से जानिए एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए?

Also Read: क्या आपने भी ली है कोविशील्ड की डोज? डरें नहीं, आप सेफ हैं, ब्रिटिश कोर्ट में बयान के बाद उठ खड़ा हुआ है हंगामा

विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस 2024 थीम

गौरतलब है कि इस बार विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस 2024 की थीम ‘कोई महिला पीछे न छूटे’ (No Woman Left Behind) है.

नोटः अगर किसी महिला को ओवेरी में किसी प्रकार का दर्द या गांठ जैसी समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें