World Thalassemia Day 2024: आज का दिन हेल्थ के लिए काफी खास है. क्योंकि आज विश्व थैलेसीमिया डे है. हर साल 08 मई को वर्ल्ड थैलेसीमिया डे मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित लोगों को जागरूक करना है साथ ही दुनियाभर में इस बीमारी के बारे में बताना भी है. आज भी हमारे समाज में ऐसे भी लोग हैं जो थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. चलिए इस लेख में हम जानेंगे कि पहली बार कब मनाया गया था थैलेसीमिया डे, इसका इतिहास और महत्व आदि के बारे में विस्तार से…
पहली बार कब मनाया गया था थैलेसीमिया डे
8 मई दिन बुधवार को थैलेसीमिया डे मनाया जा रहा है. लेकिन आपको बता दें पहली बार साल 1994 में थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन (टीआईएफ) द्वारा अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया गया था. जिसका मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया के मरीजों को हैसला बढ़ाना है इसके साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से मदद करना है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों और उनकी फैमिली की सम्मान में थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष और संस्थापक जॉर्ज एंगेल्सॉस ने हर साल 8 मई को थैलेसीमिया डे मनाना शुरू किया था.
थैलेसीमिया डे का महत्व क्या है?
गौरतलब है कि थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है. आज के दौर में भी इस बीमारी के प्रति बहुत कम लोग जागरूक हैं. सही समय पर इलाज न मिल पाने के कारण भी लोगों की मौत हो रही है. इसलिए हर साल थैलेसीमिया के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग आयोजन किए जाते हैं. इस दिन का मकसद अधिक से अधिक लोगों को थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरुक करना है.
थैलेसीमिया क्या है?
दरअसल थैलेसीमिया एक गंभीर जन्मजात रक्त रोग है जो हेमोग्लोबिन की उत्पत्ति में कुछ समस्याओं के कारण होता है. हेमोग्लोबिन रक्त में होने वाला एक प्रमुख पोषक तत्व होता है जो ऑक्सीजन को शरीर के अन्य भागों तक पहुंचाता है. थैलेसीमिया में, हेमोग्लोबिन के संरचनात्मक विकार होते हैं, जिससे रक्त कोशिकाएँ नॉर्मल रूप से नहीं विकसित होती हैं. थैलेसीमिया कई प्रकार की हो सकती है, जिनमें सामान्यतः साइक्लिक, बीटा और डेल्टा थैलेसीमिया शामिल होती हैं. यह रोग आत्मिक रक्त कोशिकाओं की कमी से होता है, जो ऑक्सीजन को शरीर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने में परेशानी पैदा कर सकता है.
Also Read: विश्व ओवेरियन कैंसर आज, जानिए थीम और इतिहास
Also Read: पीरियड्स के दौरान कम ब्लीडिंग होने का क्या है कारण, यहां जानें
विश्व थैलेसीमिया दिवस 2024 थीम
इस वर्ष विश्व थैलेसीमिया दिवस की थीम है, “जीवन को सशक्त बनाना, प्रगति को अपनाना: सभी के लिए समान और सुलभ थैलेसीमिया उपचार”. आपको बता दें कि थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन के अनुसार, 2024 की थीम का उद्देश्य उपचार विकल्पों में प्रगति को बढ़ावा देना है साथ ही जो लोग थैलेसीमिया से पीड़ित हैं सभी को समाज में सशक्त बनाना है. इसके साथ ही आर्थिक रूप से उनकी मदद भी करना है.
Also Read: डायटीशियन से जानिए एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए?
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.