22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Water Day 2024: मनुष्य को 24 घंटे में कितना पानी पीना चाहिए? फायदे जान हो जाएंगे हैरान

World Water Day 2024: एक पुरुष को पूरे दिनभर में लगभग 3 लीटर पानी पीना चाहिए तो वहीं महिलाओं को 24 घंटे में 2 लीटर से थोड़ा अधिक पानी पीना चाहिए. दरअसल हमारा शरीर 60 प्रतिशत पानी से बना है. पानी हमारे अंगों से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है.

World Water Day 2024: हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को पानी के महत्व को समझाने और साफ पानी लोगों के बीच उपलब्ध करना है. आइए जानते हैं पूरे 24 घंटे में एक व्यक्ति को कितना पानी पीना चाहिए…

पूरे दिनभर में कितना पानी पीना चाहिए?
पानी धरती पर जीवित सभी के लिए बेहद जरूरी है. एक पुरुष को पूरे दिनभर में लगभग 3 लीटर पानी पीना चाहिए तो वहीं महिलाओं को 24 घंटे में 2 लीटर से थोड़ा सा अधिक पानी पीना चाहिए.

शरीर के लिए पानी क्यों जरूरी है?
हमारा शरीर 60 प्रतिशत पानी से बना है. यह हमारे अंगों से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और कोशिकाओं तक पोषक तत्व पहुंचाता है.

Also Read: ये 5 लोग अनार खाने से बचें, वरना लग जाएगी हेल्थ की वाट

पानी पीने के फायदे

किडनी स्टोन को करें खत्म
जिन लोगों के किडनी में स्टोन बना रहता है ऐसे लोगों को खूब पानी पीना चाहिए. दरअसल सही मात्रा में पानी न पीने किडनी में पथरी की समस्या बन जाती है. इसलिए कहा जाता है कि पूरे दिन में कम से कम 2 लीटर पानी जरूर पीएं.

सिरदर्द और माइग्रेन को रोके
सुबह खाली पेट पानी पीने से दिमाग के टिश अच्छे से हाइड्रेट हो जाते हैं. जिससे सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या नहीं होती है. इसलिए जो व्यक्ति सिरदर्द और माइग्रेन से परेशान हैं उन्हें खाली पेट कम से कम एक गिलास जरूर पानी पीना चाहिए.

Also Read: क्या अंडे की सफेदी आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी है? यहां जानिए

हृदय की बीमारियों को रोकने में
पानी हृदय की बीमारियों को रोकने में मदद करता है. इसलिए हार्ट अटैक के मरीजों को पूरे दिनभर में कम से कम 2 लीटर पानी पीना चाहिए.

वजन कम करने में
पानी वजन कम और वेट मेंटेन करने में भी मदद करती है. क्योंकि आप जितना अधिक पानी का सेवन करेंगे उतना ही अधिक कैलोरी बर्न होगी. अगर आपको अपना वजन कम करना है तो पानी पीना शुरू कर दें.

थकान दूर करने में
अधिक पानी पीने से थकान को दूर किया जा सकता है. अगर आप थकान या कमजोरी महसूस कर रहे हैं तो आज से ही पानी पीना शुरू कर दें. गौरतलब है कि शरीर में डीहाइड्रेशन होने से भी थकावट महसूस होती रहती है. इसलिए अधिक से अधिक पानी पीने की कोशिश करें.

Also Read: पेशाब में बार-बार होती है जलन तो करें ये घरेलू उपाय

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें