15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की पहले मुकाबले में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 89 रनों से जीता मैच

ICC T20 World Cup 2022 Australia vs New Zealand सुपर 12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 111 रन पर ही आउट हो गयी.

ICC T20 World Cup 2022 Australia vs New Zealand: सुपर 12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का स्कोर पोस्ट किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गयी.

डेवोन कॉनवे ने नाबाद 92 रन बनाये

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने बेहतरीन 92 रनों की नाबाद पारी खेली. दूसरे सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और मात्र 16 गेंद में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. कप्तान केन विलियमसन ज्यादा योगदान नहीं दे पाये. उन्होंने 23 गेंद पर 23 रन बनाये. बाद में जेम्स निशाम ने 13 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचाया.

Also Read: T20 World Cup: दिवाली से पहले तोहफा देने उतरेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान को धोएगी रोहित शर्मा की ‘सेना’
111 रन पर सिमट गयी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 17.1 ओवर में 111 रनों पर सिमट गयी. सबसे अधिक 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाय. ऑस्ट्रेलिया को पावर प्ले में तीन झटके लगे. डेविड वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को जब पहला झटका लगा, तब टीम का स्कोर महज पांच रन था. 30 रन पर टीम को दूसरा झटका कप्तान एरोन फिंच के रूप में लगा. फिंच ने 13 रन बनाये. पांच बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाये.

ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला श्रीलंका से

न्यूजीलैंड के लिए टीम साउथी और मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट चटकाये. ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले. लॉकी फर्ग्युसन और ईश सोठी को एक-एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड की सधी हुई गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज बेबस नजर आये. न्यूजीलैंड आज पूरी तरह फॉर्म में दिख रही थी और टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. इस टीम को अपना अगला मैच 26 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 25 अक्टूबर को श्रीलंका से मुकाबला करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें