19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: विराट कोहली ने खेली भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी, कप्तान रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में आज भारत ने पाकिस्तान को रौंद डाला है. विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने उनका साथ देते हुए 40 रनों का योगदान दिया. रोहित शर्मा ने विराट की जमकर तारीफ की और इसे उनका सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को एक मास्टरक्लास खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर 12 ग्रुप 2 क्लैश में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को चार विकेट से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली. शुरुआत में लग रहा था कि भारत इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायेगा. लेकिन विराट ने अंतिम ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद नवाज की गेंद पर शानदार शॉट खेले.

आखिरी ओवर में भारत को चाहिए थे 16 रन

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी और टीम मैच की अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही. भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली की पारी से हैरान थे. उन्होंने कहा कि भारत के लिए विराट के द्वारा खेली गयी यह सर्वश्रेष्ठ पारी थी. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या और विराट ने भारत के लिए कई मैच खेले हैं. खेल को गहराई से लेना बहुत महत्वपूर्ण था.

Also Read: IND vs PAK, T20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रौंदा, विराट कोहली ने बनाये नाबाद 82 रन
बढ़ा टीम इंडिया का आत्मविश्वास

उन्होंने कहा कि यह हमारे आत्मविश्वास के लिए अच्छा रहेगा. अपने पहले गेम में जीत दर्ज करना हमेशा अच्छा रहता है. जिस तरह से हमने जीत हासिल की वह हमारे लिए अधिक सुखद है. रोहित ने कहा कि हम उस लक्ष्य को हासिल करने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन विराट को सलाम, यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी होनी चाहिए जो उन्होंने भारत के लिए खेली है. उन्होंने कहा कि हम हमेशा खेल में यथासंभव लंबे समय तक बने रहना चाहते हैं, यही संदेश था और यही विचार था.

हार्दिक और कोहली के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी

रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच वह महत्वपूर्ण साझेदारी, 100 रन का स्टैंड खेल बदलने वाला क्षण था. पिच में कुछ दम था और मुझे लगा कि हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा उपयोग किया है. गेंदबाजी के नजरिए से देखना अच्छा था. मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने मध्य चरण में अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा कि एक बार पारी का पहला हाफ खत्म होने के बाद, हम जानते थे कि यह हमारे लिए लक्ष्य आसान नहीं होगा. लेकिन कोहली से इसे संभव बना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें