आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की दमदार पारी के बदौलत भारत ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से मैच अपने नाम किया. वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने होंगी और दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी.
दरअसल, शोएब अख्तर का कहना है कि अभी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर बचा है, दोनों टीमें अभी एक बार फिर आपस में भिड़ेंगी. बाबर आजम की कप्तानी वाली यह टीम भारत को एक बार और फेंटा जरूर लगाएगी. अख्तर ने कहा, ‘अभी वर्ल्ड कप में इंडिया एक मैच जीता है और पाकिस्तान एक मैच हारा है. अभी हमने दोबारा मिलना है इंडिया से. इंडिया को हमें दोबारा फेंटा लगाना ही लगाना है. वहीं अख्तर ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और विराट कोहली की दमदार पारी की तारीफ करते नजर आए.
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर किया बड़ा उलटफेर, DLS के तहत 5 रन से जीता मैच
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘टीम इंडिया के ओपनर की बात करें तो दोनों दबे-दबे लग रहे हैं, डरे-डरे लग रहे हैं. बहुत फंसे हुए हैं. रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर थोड़ा सा खुद को कामडाउन करें. अपनी बैटिंग भी गंवा रहे हैं और केएल राहुल अपने आप को बहुत ज्यादा फोकस करके फंसा भी रहा है. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बुरी तरह फेल हुए और दोनों महज 4-4 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में अख्तर ने कहा कि रोहित और राहुल दोनों ही मैदान पर डरे-डरे से नजर आ रहे हैं.
शोएब अख्तर की माने तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दरअसल भारत और पाकिस्तान दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक ही ग्रुप में हैं. छह में से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. भारत और पाकिस्तान अगर दोनों ही ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो उनका मुकाबला ग्रुप-1 की दो टॉप टीमों से होगा, इसका मतलब सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हो सकता है. आपको बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी.