16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों को दी खास सलाह

रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान में प्रयोग करने का मौका मिलेगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मुकाबला खेलेगा.

टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है भारत के मैदानों में छोटी बाउंड्री के कारण गेंदबाजों को रक्षात्मक रूख अपनाना पड़ता है, जबकि आगामी टी20 विश्व कप के मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में गेंदबाजों के पास आक्रामक रूख अख्तियार करने का मौका होगा. भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच खेलेगा.

काफी पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गयी है टीम इंडिया

टीम ब्रिसबेन रवाना होने से पहले पर्थ में अभ्यास कर रही है. भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबा 23 अक्टूबर को खेलेगी. रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने हालांकि टीम के कुछ अन्य साथियों के साथ रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का लुत्फ उठाया था.

Also Read: रविचंद्रन अश्विन T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर करेंगे शानदार प्रदर्शन, इस महान क्रिकेटर का दावा
बड़ी बाउंड्री वाले मैदान में गेंदबाजों का रहता है दबदबा

इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘भारत में टी20 और द्विपक्षीय मैचों में जो होता है हम उससे सीख सकते हैं. यह कहा जाता है कि गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बन रहे हैं लेकिन भारत में बाउंड्री 30 गज के घेरे के काफी करीब है.’ अश्विन ने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘जब आप ऑस्ट्रेलिया आते हैं तो बाउंड्री बहुत बड़ी होती हैं, इससे गेंदबाजों को प्रयोग करने का मौका मिलता है. आपको किस तरह से गेंदबाजी करनी है, यह जानना भी बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे मौके पर आप जोखिम उठाने का साहस कर सकते हैं.’

माहौल के अनुकूल हो रही है टीम इंडिया

भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के इस टूर्नामेंट के लिए काफी पहले यहां पहुंच गयी है. अश्विन ने कहा, ‘टी20 विश्व कप के लिए दो सप्ताह का समय है और यह एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है. हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. हम यहां के माहौल में ढलने के लिए जल्दी आये हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी था कि हम यहां जल्दी पहुंचे और गति तथा उछाल के अभ्यस्त हो जाये. कई खिलाड़ी टीम में नये है, ऐसे में अनुकूल होने के लिए उनके पास अच्छा समय होगा.’

Also Read: रविचंद्रन अश्विन ने “काला चश्मा” गाने पर बनाया जबर्दस्त रील, म्यूजिक की धुन पर चमकायी गेंद, देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में कई बार मैच जीत चुका है भारत

भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में कई बार सफलता का स्वाद चखा है जिसमें लगातार दो बार टेस्ट श्रृंखला जीतना भी शामिल है. अश्विन ने कहा कि टीम को इससे आत्मविश्वास मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘आपके पास किसी विशेष स्थान की विशेष यादें होती हैं. ऐसे में आप अच्छा करने की पूरी कोशिश करते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें