16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को चटायी धूल, यहां जानें आखिरी ओवर का रोमांच

जिम्बाब्वे ने ग्रुप चरण के मैच में गुरुवार को पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. पाकिस्तान को एक रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. लेकिन आखिरी ओवर में दो विकेट भी गिरे और पाकिस्तान नौ रन ही बना सकी.

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को एक रन से हरा दिया है. जिम्बाब्वे के लिए यह बड़ी जीत है. पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी. लेकिन टीम 9 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में दो बल्लेबाज आउट हुए. ब्राड इवान्स सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए.

आखिरी ओवर में नहीं बने 11 रन

पाकिस्तान के खिलाफ 11 रनों का बचाव करने के लिए ब्राड इवान्स को गेंदबाजी सौंपी गयी थी. इससे पहले उन्होंने तीन ओवर में केवल 16 रन देकर एक विकेट चटकाया था. इवान्स ने अपने आखिरी ओवर में 11 रनों का बचाव भी किया, साथ ही दो बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा. उनकी पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने मिड ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के गैप में शॉट खेला, इस गेंद पर तीन रन बने. अब स्ट्राइक पर मोहम्मद वसीम जूनियर थे.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली ने जड़ा एक और अर्धशतक, डच गेंदबाजों की जमकर पिटाई
पांचवीं गेंद पर आउट हुए मोहम्मद नवाज

वसीम जूनियर ने दूसरे बॉल पर चौका जड़ दिया. पाकिस्तान जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था, क्योंकि दो गेंद पर सात रन आ चुके थे. तीसरी गेंद पर वसीम जूनियर ने एक रन लिये. अब एक बार फिर क्रीज पर मोहम्मद नवाज थे. नवाज चौथी गेंद चूक गये. गेंद सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गयी. पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नवाज बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन इर्विन ने उनका कैच लपक लिया और पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा.

शाहीन अफरीदी नहीं बना पाये 3 रन

अब आखिरी गेंद का सामना करने शाहीन शाह अफरीदी को क्रीज पर भेजा गया. आखिरी गेंद पर अफरीदी ने एक जोरदार शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद फिल्डर के हाथ में चली गयी और फिर दूसरा रन लेने का प्रयास करते हुए अफरीदी रन आउट हो गये. इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जीत के जश्न में डूब गये. सभी को मैदान पर नाचते हुए देखा गया. इस बुरी हार के बाद पाकिस्तान का आत्मविश्वास जरूर डगमगा गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें