16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs SRH, IPL 2022: गायकवाड़ का मिडिल स्टंप यूं ले उड़े नटराजन, गेंदबाजी देख रह जाएंगे दंग, VIDEO

टी नटराजन ने मौजूदा आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. नटराजन की तेज गति से अंदर आती गेंद को ऋतुराज गायकवाड़ समझ नहीं पाये और उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है. सीएसके की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल साबित हुई है. सलामी बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से असफल रहे और 13 गेंदों में 3 चौके की मदद से केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. ऋतुराज गायकवाड़ को हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने बोल्ड किया.

ऋतुराज गायकवाड़ का मीडिल स्टंप यूं ले उड़ा नटराजन का बॉल

टी नटराजन ने मौजूदा आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. नटराजन की तेज गति से अंदर आती गेंद को ऋतुराज गायकवाड़ समझ नहीं पाये और उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया. नटराजन ने चेन्नई सुपर किंग्स के दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और 4 ओवर में 30 रन दिये. नटराजन अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर पर्पल कैप की दौड़ में भी शामिल हो गये हैं. मौजूदा आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में नटराजन 8वें नंबर पर पहुंच गये हैं. अबतक 3 मैच खेलकर नटराजन ने 6 विकेट चटकाये हैं.

Also Read: TATA IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच यहां देखें लाइव, वो भी फ्री में
https://twitter.com/mohitherapy/status/1512743573535748101

ऋतुराज गायकवाड़ का खराब प्रदर्शन जारी

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन अबतक बेहद खराब रहा है. आईपीएल 2022 में रुतुराज ने अबतक 4 मैच खेलकर केवल 18 रन बनाये हैं. केकेआर के खिलाफ पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने तो अपना खाता भी नहीं खोला था.

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी चेन्नई के बैटरों का खराब प्रदर्शन

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. न तो टीम के ओपनर चल पा रहे हैं और न ही मध्यमक्रम के बल्लेबाज रन बना पा रहे हैं. पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी भी रन के तरस रहे हैं. कप्तान रविंद्र जडेजा भी रन के लिए जूझ रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ उथप्पा ने 15 रन बनाये, रायुडू 27, शिवम दूबे 3, जडेजा 23, धोनी 3, ब्रावो 8 और जोर्डन केवल 6 रन ही बना पाये. सीएसके के लिए सबसे अधिक रन मोईन अली ने बनाये. मोईन ने 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें