15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई प्लेऑफ में, यहां देखें आगे का पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम चरण में है. अगले रविवार को आईपीएल को अपना नया चैंपियन मिल जायेगा. इसके लिए गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई के बीच जंग होगी. मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चार टीमें गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस हैं. लीग मुकाबलों के आखिरी दिन रविवार को डबल हेडर में दो दमदार मैच देखने को मिले. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन के शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में विराट कोहली के शतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा.

गुजरात ने आरसीबी को हराकर किया बाहर

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगर रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में आरसीबी जीत जाती तो मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर हो जाती और प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम आरसीबी बन जाती. लेकिन गुजरात की ओर से युवा शुभमन गिल ने भी नाबाद शतक जड़ा और अपनी टीम को आखिरी मुकाबले में 6 विकेट से जीत दिला दी. इसके बाद मुंबई का रास्ता साफ हो गया और वह प्लेऑफ में पहुंच गयी.

Also Read: RCB vs GT: कोहली ने शतक जड़ आईपीएल में बनाया ‘विराट’ रिकॉर्ड, क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
चेन्नई के पास फिर चैंपियन बनने का मौका

सोमवार 22 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जायेंगे. क्वालीफायर वन टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. चेन्नई रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है. अपने होम ग्राउंड पर सीएसके काफी मजबूत होगी. एलिमिनेटर 24 मई दिन बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जायेगा.

28 मई को खेला जायेगा फाइनल

दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पहले क्वालीफायर की उपविजेता टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच 26 मई दिन शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. जबकि आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा. क्वालीफायर वन और क्वालीफायर दो की विजेता टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें