25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRH vs GT, IPL 2022: हार्दिक पर भारी पड़े विलियमसन, हैदराबाद ने गुजरात को हराया, प्वाइंट टेबल में फेरबदल

Hyderabad beat Gujarat हैदराबाद की जीत में कप्तान केन विलियमसन की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 46 गेंदों में दो चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की तूफानी पारी खेली. केन ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभायी और टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाया.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 21वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सोमवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 8 विकेट से हरा दिया. केन विलियमसन (Kane Williamson) की 46 गेंदों में दो चौके और 4 छक्कों की मदद से बनाये गये 57 रनों की तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद ने 19.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 168 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. हैदराबाद की यह लगातार दूसरी जीत है. गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाया था.

हैदराबाद की जीत में चमके कप्तान केन विलियमसन

हैदराबाद की जीत में कप्तान केन विलियमसन की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 46 गेंदों में दो चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की तूफानी पारी खेली. केन ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभायी और टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाया. अभिषेक शर्मा ने 32 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाया. जबकि राहुल त्रिपाठी 17 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाया. मारक्रम 12 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की ओर से हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने एक-एक विकेट चटकाया.

Also Read: IPL 2022: युजवेंद्र चहल की सफलता पर खुशी से झूम उठी पत्नी धनाश्री वर्मा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

प्वाइंट टेबल में भारी फेरबदल

हैदराबाद की जीत की जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव आया है. गुजरात टाइटंस की टीम टूर्नामेंट में पहला मैच हारने के बाद नंबर तीन से नीचे खिसककर पांचवें नंबर पर पहुंच गयी है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नंबर तीन का स्थान ले लिया है. पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स, नंबर दो पर केकेबार और चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहुंच गयी है. हालांकि जीत के बावजूद हैदराबाद को प्वाइंट टेबल में अधिक लाभ नहीं हुआ. अब भी हैदराबाद 7वें नंबर पर ही बनी हुई है. विलियमसन की टीम के केवल 4 अंक हो गये हैं.

हार्दिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी, गुजरात ने बनाया 162 रन

कप्तान हार्दिक पंड्या की नाबाद 50 रन की पारी और किस्मत के रथ पर सवार अभिनव मनोहर (35) के साथ छठे विकेट की उनकी अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 162 रन बनाये. हार्दिक ने 42 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा. मनोहर ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 21 गेंद की पारी में एक छक्का और पांच चौके लगाये. इन दोनों के अलावा हैदराबाद के गेंदबाजों ने 22 अतिरिक्त रन से गुजरात के स्कोर को 160 के पार पहुंचाने में मदद की. इसमें से 20 रन वाइड से आये. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 32 रन लुटाकर दो विकेट चटकाये. वहीं थंगारासु नटराजन ने भी 34 रन देकर दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें