मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को काफी निराश दिखे. जब उनकी टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में 165/9 पर रोक दिया, तब रोहित शर्मा की बल्लेबाज से बहुत उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, वह ज्यादा योगदान नहीं दे सके. केकेआर के तेज गेंदबाज टिम साउदी द्वारा फेंके गये पहले ओवर में रोहित छह गेंदों पर सिर्फ दो रन पर आउट हो गये. लेकिन उनके आउट देने पर सोशल मीडिया में विवाद पैदा हो गया.
रोहित शर्मा के इस प्रकार आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस अपना मैच नहीं बचा पायी. मुंबई इंडियंस को केकेआर से 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा पारी के पहले ओवर के आखिरी गेंद पर आउट हुए. टिम साउदी की गेंद को रोहित शर्मा ऑन साइड की ओर खेलना चाह रहे थे और गेंद उनके थाई से लगते हुए विकेटकीपर के दस्ताने में चली गयी.
Also Read: ‘मुझे वह सम्मान नहीं मिला जिसका हकदार था’, आईपीएल-15 से बाहर रहने पर क्रिस गेल का छलका दर्द
केकेआर के खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन फिल्ड अंपायर ने नकार दिया. गेंद बल्ले के संपर्क में आया था या नहीं अंपायर को इसपर संदेह था. बाद में केकेआर ने डीआरएस की मांग की और थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा कि अंट्राएज गेंद और बल्ले के संपर्क की ओर इशारा कर रहा है. थर्ड अंपायर ने फिल्ड अंपायर के फैसले को पलट दिया और रोहित शर्मा को पवेलियन की ओर लौटना पड़ा.
https://twitter.com/SlipDiving/status/1523711978316783616
रोहित शर्मा इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्हें बाहर जाते समय अंपायर सदाशिव अय्यर से बात करते हुए देखा जा सकता था. टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मैच के बाद कहा कि वह कप्तान हैं. वह वहां रहना चाहते थे और रन हासिल करना चाहते थे. लेकिन तीसरे अंपायर के लिए वास्तव में उस उंगली को उठाने और निर्णय को उलटने के लिए वहां एक बड़ा चैलेंज था.
Also Read: IPL 2022: LPG सिलेंडर बेचने वाले का बेटा आईपीएल में मचा रहा धमाल, ‘मिस्टर IPL’ को मानता है अपना आदर्श
इससे पहले, जसप्रीत बुमराह ने आखिरकार पांच विकेट लेकर केकेआर को नौ विकेट पर 165 रनों पर रोक दिया. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर (24 गेंदों में 43 रन) और नितीश राणा (26 गेंदों में 43 रन) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहा क्योंकि वे 17.3 ओवर में 113 रन पर आउट हो गये. मुंबई इंडियंस के लिए इशान किशन ने सर्वाधिक (43 में से 51) स्कोर किया. पैट कमिंस ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए.