आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 31वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) गोल्डन डक हो गये. कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाये और एक गेंद खेलकर पवेलियन लौट गये.
विराट कोहली का आउट होने के बाद रिएक्शन हुआ वायरल
विराट कोहली का खराब फॉर्म आईपीएल में भी जारी है. दो मैचों को छोड़ दें, तो कोहली ने 20 के अंके को भी नहीं छुआ है. 7 मैच खेलकर कोहली ने केवल 119 रन बनाये हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है. विराट कोहली चमीरा की बाहर जाती गेंद को छेड़ने का दु:साहस किया और विकेट कीपर डी कॉक के हाथों लपके गये. कोहली अपने खराब फॉर्म से खुद परेशान हैं, इसका पता इसी बात से लगता है कि जब शून्य पर आउट होकर वो पवेलियन लौट रहे थे, उस समय उन्हें बल्ले से अपना सिर पीटते हुए देखा गया.
Also Read: Virat Kohli से लेकर MS Dhoni तक, इन क्रिकेटर्स की बॉलीवुड हसीनाओं के साथ लव स्टोरी रह गई अधूरी
Virat Kohli the burden of RCB #RCBvsLSG pic.twitter.com/Rhr6yXtqJy
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) April 19, 2022
विराट कोहली के आउट होने पर जमकर मजे ले रहे फैन्स
विराट कोहली जिस तरह से लगातार फेल हो रहे हैं, फैन्स भी परेशान हो गये हैं. फैन्स को रन मशीन के बल्ले से रनों की बरसात देते एक अरसा गुजर गया. अब फैन्स के सब्र का बांध भी टूट गया है. लखनऊ के खिलाफ जिस तरह से शून्य पर आउट हुए उसे देखकर फैन्स ने तो यहां तक कह दी कि अब बहुत हो गया, विराट कोहली को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. विराट पर सोशल मीडिया में मीम्स की बौछार हो गयी है.
Virat kohli after playing one ball@IPL @RCBTweets pic.twitter.com/tB46kljaj8
— Vishal Kumar (@GuptajikaShaan) April 19, 2022
दो साल से अधिक समय से कोहली के बल्ले से नहीं निकला शतक
विराट कोहली का फॉर्म लगातार खराब होता जा रहा है, जो न केवल विराट के लिए चिंता की बात है, बल्कि टीम इंडिया के लिए भी परेशानी का सबब है. दो साल से अधिक समय गुजर गये, लेकिन विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. टेस्ट में कोहली ने आखिरी बार 22 नवंबर 2019 को शतक लगाया था, जबकि वनडे में आखिरी बार 14 अगस्त 2019 को आखिरी बार शतक लगाया था. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया.
Hey Virat , Don't be sad💔
You have To comeback and you will..Believe @imVkohli 🐐🤲🏻 pic.twitter.com/FC805TlERo
— Shauryx (@Kohli_Devotee) April 19, 2022