आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से मात दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 168 रनों का लक्ष्य दिल्ली को दिया. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर में सिर्फ 140 रन बना सकी. इस मुकाबले में फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 9 गेंदों पर 20 रन बनाए. धोनी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी में 2 कमाल के छक्के और 1 चौका जड़ा. वहीं गेंदबाजी में सीएसके के स्टार तेज गेंदबाज पाथिराना ने 3 विकेट अपने नाम किया और चेन्नई को शानदार जीत दिलाई.
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. चेन्नई की ओर से पहला ओवर करने आए दीपक चाहर ने दूसरी ही गेंद पर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया. दिल्ली के कप्तान ने दो गेंदों का सामना किया और वह इस मैच में खाता तक नहीं खोल सके. चाहर की ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, वॉर्नर उसे कवर एरिया में मारने गए और रहाणे को आसान सा कैच थमा बैठे. चाहर यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने तीसरे ओवर में दिल्ली के दूसरे सलामी बल्लेबाज सॉल्ट को भी 17 रन पर पवेलियन भेजा.
चाहर के अलावा चेन्नई के लिए इस मुकाबले में मतीशा पाथिराना ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर का स्पेल किया जिसमें उनके नाम 3 विकेट रहे. उन्होंने दिल्ली के खरनाक दिख रहे बल्लेबाज मनीष पांडे, अक्षर पटेल को आउट किया. वहीं उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में ललित यादव को बोल्ड कर चेन्नई की शानदार जीत सुनिश्चित की.