आईपीएल-2023 में प्लेऑफ की रेस उलझती दिख रही है. सिर्फ 7 मैच बचे हैं, लेकिन 10 में से गुजरात को छोड़कर कोई भी टीम प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित नहीं कर सकी है. गुजरात 13 मैचों में 9 जीत व 18 अंकों के साथ अंतिम-4 में पहुंची है. वहीं चेन्नई (15 अंक, एक मैच बाकी), मुंबई (14 अंक, दो मैच बाकी), लखनऊ (13 अंक, दो मैच बाकी), बेंगलुरु (12 अंक, दो मैच बाकी), पंजाब (12 अंक, दो मैच बाकी) है. लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ हार बाकी की आठ टीमों की उम्मीदों को चोट पहुंचायेंगी. रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ की रेस को और दिलचस्प बना दिया. समीकरण ऐसा है कि दूसरे नंबर पर काबिज महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है.
प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स को पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने की जरूरत है. यदि टीम शनिवार (20 मई) को अपना अंतिम लीग मैच जीत जाती है, तो सीधे नॉकआउट स्टेज में पहुंच जायेगी. हारने पर मुश्किल बढ़ जायेगी. चेन्नई के 15 अंक हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स के 17 अंक, जबकि मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के 16-16 अंक हो सकते हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को हर हालत में यह मैच जीतने की जरूरत होगी. सीएसके 15 अंक पर अटकी, तो इसका मतलब होगा कि वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ नहीं कर पायेगी.
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात ने सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. गुजरात आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली पहली टीम बन गयी है. गुजरात टाइटंस के 13 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गये हैं और टीम का लीग चरण के बाद शीर्ष दो में रहना तय हो गया है. इस हार के साथ सनराइजर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बाद प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गयी है.
Also Read: LSG vs MI Dream 11: प्लेऑफ के लिए होगी लखनऊ और मुंबई के बीच जंग, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम