KKR vs PBKS Dream 11 Prediction: आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में आज (8 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत मिली थी. वहीं पंजाब को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस मुकाबले में केकेआर जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी. दूसरी ओर पंजाब भी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. वहीं इस जोरदार भिड़ंत से पहले आज हम आपको ड्रीम 11 की वह टीम बताएंगे जिसके मदद से आप करोड़ो का इनाम जीत सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी इस मैदान पर बड़ा स्कोर बनेगा. साथ ही इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा माना जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 53वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: RR vs SRH Highlights: हैदराबाद ने राजस्थान को उसी घर में दी मात, 4 विकेट से जीता मैच
विकेटकीपर – भानुका राजपक्षे, रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज – शिखर धवन (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर
ऑलराउंडर – आंद्रे रसेल (उपकप्तान), सैम कुरेन, सुनील नारायण
गेंदबाज – अक्षदीप सिंह, टिम साउदी, राहुल चाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) , वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन , उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे , जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम क्यूरन , ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.