IPL 2023, MI vs CSK Match Prediction: आईपीएल 2023 में आज (8 अप्रैल) डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत मुंबई अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगी. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इस सीजन अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है जबकि एमएस धोनी की टीम ने 2 मैचों में से एक में जीत का स्वाद चखा है. दोनों टीमों के बीच अक्सर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. ऐसे में आज का मुकाबला भी कांटे की टक्कर का हो सकता है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड और लाइव स्ट्रीमिंग की सारी जानकारी.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का एल क्लासिको मुकाबला होने जा रहा है. आईपीएल सबसे सफल इन दो टीमों ने अब तक हुए 15 सीजन में 9 बार ट्रॉफी जीती हैं. मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5 बार तो सीएसके चार बार खिताब पर कब्जा किया है. बता दें कि सीएसके का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा. पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हारने के बाद टीम ने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. वहीं, मुंबई ने अब तक जीत का खाता नहीं खोला है. टीम को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट की करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में मुंबई की नजरें इस मुकाबले में किसी भी हाल में जीत दर्ज करने पर टिकी होंगी.
इन दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, वहीं चेन्नई की टीम ने 15 मैचों में बाजी मारी है. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी मुंबई हावी रही है. मुंबई ने तीन और चेन्नई ने दो मैच जीते हैं.
Also Read: MI vs CHE Dream 11: मुंबई और चेन्नई के मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों पर लगाए दांव, हो सकते हैं मालामाल!
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाज जमकर छक्के-चौकों की बरसात करते हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में वानखेड़े मैदान पर उच्च स्कोर 240/3 रहा है. वानखेड़े की सपाट विकेट पर गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं है. हालांकि, पहले खेलने वाली टीम को 200 का स्कोर करना होगा. टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा.
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला आज (8 अप्रैल) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह/संदीप वॉरियर, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान.
चेन्नई सुपर किंग्स- डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर.