IPL Points Table 2023: आईपीएल 2023 में रवीवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए. पहले मैच में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. वहीं, इन दो मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला. तो चलिए जानते हैं कैसा है आईपीएल प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर बनी हुई है. गुजरात टाइटंस के 8 मैचों में 12 प्वाइंट्स है. इसके अलावा चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम काबिज है. लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के 10-10 प्वाइंट्स हैं.
इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के 8 अंक हो गए हैं. मुंबई इंडियंस को 8 मैचों में से 4 में जीत और 4 मैचों में हार मिली है. मुंबई की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद नौवें नंबर पर काबिज है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम आखिरी पायदान पर है.
Also Read: MI vs RR, 1000th IPL Match: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को हराकर रोहित शर्मा को दिया बर्थडे गिफ्ट