21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी, MI या CSK नहीं, बल्कि ये टॉप-2 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

IPL 2023: आईपीएल 2023 सीजन में अब तक सभी टीमों ने अपने एक-एक मैच खेले है जिसमें टीमों ने अपनी ताकत और कमजोरियों की एक झलक पेश की है. जिसे देखते हुए कुछ एक्सपर्ट्स ने टॉप 2 टीमों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है.

IPL 2023 Experts Picks Top 2 Teams: आईपीएल 2023 में अब तक सभी 10 टीमों ने कम से कम एक मैच खेल कर अपनी ताकत और कमजोरियों की एक झलक पेश की है. वहीं, सभी फ्रेंचाइजी टीमों के पहले मैच को देखने और शुरुआती रुझानों को देखने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर एक्सपर्ट्स ने टाटा आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में से अपनी पसंदीदा दो टीमों को टॉप-2 टीमों के रूप में चुना है, जो प्लेऑफ का सफर तय करने की क्षमता रखती है. तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स ने किस टीम को लेकर क्या भविष्यवाणी की है.

IPL 2023 के प्लेऑफ में ये टीमें बनाएंगी जगह

दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन के शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अपने पहले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़े अतंर से जीत दर्ज कर सभी को प्रभावित किया है, जिसे देखते हुए कुछ एक्सपर्ट्स ने दोनों टीमों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि कि ये दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की क्षमता रखती है. हाल ही में टाटा आईपीएल के आधिकारिक टीवी प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला डेविड हसी ने कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमों के रूप में हम सबके सामने रहेंगी.’

उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जैक कैलिस, जो आईपीएल में खेलने के अलावा केकेआर के कोच भी रह चुके हैं ने कहा कि मुझे लगता है कि आरआर और दिल्ली कैपिटल्स (DC) में यह है आईपीएल 2023 में शीर्ष-दो टीमों में शामिल होने का माद्दा है. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेरेन गंगा ने शीर्ष-दो टीमों के रूप में आरसीबी को चुना और साथ ही गुजरात टाइटंस का भी नाम लिया. इसके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मेरे अनुसार आरसीबी और जीटी इस सीजन में शीर्ष-दो टीमों के रूप में फिनिश करेंगे.’

Also Read: IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत के बाद पंजाब किंग्स की चुनौती के लिए तैयार है राजस्थान रॉयल्स
पिछले सीजन के फाइनलिस्ट फिर करेंगे क्वालिफाई: फिंच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमों के रूप में आरआर और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम आगे किया. जबकि ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान आरोन फिंच ने पिछले टाटा आईपीएल सीजन के फाइनलिस्ट को एक बार फिर लीग स्टेज में हावी होने की भविष्यवाणी की है. फिंच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स शीर्ष-दो टीमों के रूप में सामने आएंगे. वे फिर से बहुत मजबूत टीम लग रही हैं.’

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को लगता है कि एलएसजी और आरसीबी के पास टीम स्टैंडिंग में शीर्ष-दो में रहने की क्षमता है. श्रीसंत ने कहा, ‘एलएसजी और आरसीबी ऐसी दो टीमें हैं जिन्हें मैं शीर्ष-2 में रहते हुए देख रहा हूं.’

आरआर और आरसीबी मजबूत दावेदार: मांजरेकर

वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि लीग स्टेज के अंत में आरआर और आरसीबी शीर्ष-दो टीमें होंगी. मांजरेकर ने कहा, ‘संजू सैमसन की रॉयल्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स एक बेहतरीन टीम लग रही है. वे शीर्ष-दो टीमों के रूप में सामने आ सकती हैं.’ जबकि भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान भी साथी कमेंटेटर संजय मांजरेकर के विचारों से सहमत थे और पसंदीदा टीमों के रूप में आरआर और आरसीबी का समर्थन किया.

वहीं, 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल ने भविष्यवाणी की है कि जीटी और आरसीबी शीर्ष पर रहेंगे. इसी तरह भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि एलएसजी और आरआर के पास शीर्ष-दो टीमें होने के लिए जरूरी मजबूती है. इधर, भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भविष्यवाणी की है कि आरसीबी और एलएसजी शीर्ष-दो में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें