16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर KKR के कोच चंद्रकांत पंडित ने दिया बड़ा बयान, बताया कब करेंगे वापसी

KKR Coach Chandrakant Pandit on Shreyas Iyer Injury: कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण शुरुआती मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वहीं अब उनके कमबैक पर चंद्रकांत पंडित ने बड़ा बयान दिया है.

KKR Coach on Shreyas Iyer Injury: आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. वहीं इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं. हालांकि वह कब तक बाहर रहेंगे इसे लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आई हैं. हालांकि इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने अय्यर की इंजरी पर बड़ा बयान दिया है. पंडित ने बताया कि केकेआर के नियमित कप्तान आखिर कबतक टीम में वापसी करेंगे.

टीम में बहुत जल्द वापसी करेंगे श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि उनके टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर ‘बहुत जल्द’ टीम में वापसी करेंगे और इस भारतीय खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में  टीम के नेतृत्वकर्ता की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अय्यर बार-बार होने वाली पीठ दर्द के कारण आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गये है. वह इस समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे.

पंडित ने मंगलवार रात को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ मैंने जो भी थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है या कोचिंग दी है, मैं टीम में खिलाड़ी की अनुपलब्धता जैसी चीजों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता हूं. अय्यर की अनुपस्थिति से फर्क पड़ेगा क्योंकि वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है.’ उन्होंने कहा, ‘ हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस बहुत जल्द वापसी करेंगे और इससे टीम पर काफी फर्क पड़ेगा.’

Also Read: IPL में ऋषभ पंत की जगह यह खिलाड़ी DC के लिए करेगा विकेटकीपिंग, बल्ले से भी कर सकता है धमाका
राणा के पास है काफी अनुभव

कार्यवाहक कप्तान राणा को आईपीएल का काफी अनुभव है और वह पिछले पांच सत्र से केकेआर का हिस्सा रहे है. उन्होंने कहा, ‘ जब हम खिलाड़ियों का चयन करते हैं और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हैं तो हम देखते हैं कि कौन सक्षम है. और नीतीश सक्षम हैं. वह लंबे समय से केकेआर के साथ हैं और उनका घरेलू रिकॉर्ड भी अच्छा है वह ज्यादातर पैमाने पर खरा उतरता है.’

उन्होंने कहा, ‘ मैं आश्वस्त हूं कि वह भूमिका को संभाल सकते हैं. हम यह नहीं देखते कि कोई योग्य है या नहीं. हर खिलाड़ी के पास अलग-अलग कौशल होते हैं. इन चीजों पर विचार करने के बाद हम अपने फैसले को लेकर आश्वस्त हैं.’

आईपीएल में कोचिंग देना अलग चुनौती

पंडित ने घरेलू क्रिकेट में कोच के रूप में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. उन्होंने हालांकि माना कि आईपीएल में एक अलग तरह का दबाव होगा. उन्होंने कहा, ‘चुनौतियां हर जगह हैं. यह भी एक चुनौती  है, लेकिन यह एक अलग तरह की चुनौती है. घरेलू क्रिकेट के बाद अलग-अलग देशों के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ काम करना, एक अलग चुनौती है.’  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें