17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : चेन्नई की हार के बाद निशाने पर केदार जाधव, देखें कोच फ्लेमिंग ने क्या कहा

चेन्नई सुपर किंग्स की केकेआर के हाथों 10 रन से करारी हार के बाद बल्लेबाज केदार जाधव को निशाना बनाया जा रहा है.

अबुधाबी : चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए केदार जाधव को रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो से पहले भेजा गया. क्योंकि वह स्पिन को बखूबी खेलता है.

जाधव ने 12 गेंद में सात रन बनाये. केकेआर ने बुधवार को यह मैच दस रन से जीता. फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , हमें लगा कि केदार स्पिन को बखूबी खेलता है और रन बना लेगा जबकि जडेजा फिनिशर का काम करेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और हमें काफी आत्ममंथन करना होगा.

Also Read: IPL 2020 : 4 मैच हार कर फंस गयी चेन्नई की टीम ? धौनी के लिए आसान नहीं आगे की राह, समझें पूरा समीकरण

कोच ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने मैच पर से पकड़ गंवा दी क्योंकि 11वें से 14वें ओवर के बीच में सिर्फ 14 रन बने. उन्होंने कहा , उस समय अगर शेन वॉटसन या अंबाती रायडू आउट नहीं हुए होते तो कहानी अलग होती. हम तेजी से रन नहीं बना सके और मैच पर से पकड़ छूटती गई.

Also Read: IPL 2020 : विकेट के पीछे धौनी ने लपका बेहतरीन कैच, फैन्स बोले – ‘बुड्ढा होगा तेरा कैप्टन’, VIDEO वायरल

सुरेश रैना की कमी टीम को एक बार फिर खली लेकिन फ्लेमिंग ने कहा कि उनके पास संतुलित टीम है. उन्होंने कहा , हमारे पास काफी बल्लेबाज हैं और टीम संतुलित है. मुझे नहीं लगता कि अतिरिक्त बल्लेबाज से कुछ मदद मिलने वाली है.

Also Read: IPL 2020, CSK vs KKR : धौनी ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा

धीमी विकेट पर स्पिनर रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी नहीं दिये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा , यह सवाल एम एस धौनी के लिये है. ये फैसले मैं नहीं करता. मुझे लगता है कि हवा को देखकर यह फैसला लिया गया होगा और हमारे मध्यम तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे थे.

केदार जाधव का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन

केदार जाधव का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन अब तक खराब रहा है. उन्होंने 6 मैचों में केवल 58 रन बनाये हैं. फॉर्म में नहीं होने के बावजूद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अब तक उनको क्यों मौका दे रहे हैं, इसको लेकर फैन्स सवाल भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें