23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LSG vs RCB IPL 2022: केएल राहुल ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर समाप्त हो गया है. लेकिन कप्तान केएल राहुल के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया. केएल राहुल ने बुधवार को 79 रन बनाये. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में भी 600 का आंकड़ा छुआ. राहुल ने चार सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाये.

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में चार सत्रों में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. राहुल ने यह उपलब्धि बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच के दौरान हासिल की. केएल राहुल ने फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ 58 गेंद पर 79 रन की पारी के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया.

केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में बनाये 661 रन

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2022 सीजन में 15 मैचों में 661 रन बनाये हैं. इस साल के सीजन से पहले, केएल राहुल ने 2021 सीजन के 13 मैचों में 626 रन, 2020 सीजन के 14 मैचों में 670 रन और कैश-रिच लीग के 2018 सीजन में 659 रन बनाये थे. हालांकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स एलिमिनेटर में आरसीबी से हारकर बाहर हो गयी.

Also Read: IPL 2022: केएल राहुल का हार्टबीट बढ़ाने वाले रिंकू सिंह क्रिकेटर बनने से पहले लगाते थे झाडू-पोछा
क्रिस गेल इस सूची में दूसरे नंबर पर 

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने तीन अलग-अलग सत्रों में आईपीएल में 600 से अधिक रन बनाये हैं और अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. गेल ने लगातार तीन वर्षों (2011, 2012, 2013) में 600 रन का आंकड़ा पार किया. उन सीजन्स में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे.

डेविड वॉर्नर ने भी बनाया है रिकॉर्ड

दूसरी ओर, डेविड वार्नर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के रूप में 2016 से 2019 तक लगातार तीन सीजन में मील का पत्थर हासिल किया. राहुल ऑरेंज कैप सूची में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. एलएसजी कप्तान ने 2022 सीजन का अंत 15 मैचों में 616 रनों के साथ 2 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ 51.33 के औसत और 135.38 के स्ट्राइक-रेट के साथ किया, जबकि बटलर के अब तक 15 मैचों में 718 रन बना चुके हैं.

Also Read: IND vs SA: वीरेंद्र सहवाग ने उमरान मलिक की जमकर की तारीफ, लेकिन केएल राहुल को दे डाली बड़ी चेतावनी
आरसीबी से हारकर लखनऊ बाहर

आरसीबी और एलएसजी के बीच मैच में रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर क्लैश में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस जीत के बाद आरसीबी गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर दो में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें