15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, इस ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. टूर्नामेंट की शुरुआत से दो दिन पहले उन्होंने यह निर्णय लिया है. एम एस धोनी के बाद रवींद्र जडेजा को सीएसके का नया कप्तान बनाया गया है. सीएसके का पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है.

आईपीएल 2022 सीजन शुरू होने से ठीक दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी गयी है. एम एस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. पिछले सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बनी थी. आईपीएल का पहला मुकाबला सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को खेला जायेगा.

2008 से ही सीएसके के साथ हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं. एम एस धोनी ने सीएसके को 12 सीजन में 4 खिताब दिलाए हैं. एमएस धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने खुद को लीग में सबसे लगातार फ्रेंचाइजी के रूप में स्थापित किया. सीएसके केवल एक सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन में प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम रही.

Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी, देखें IPL के सभी 10 कप्तानों का नेटवर्थ
सीएसके का नेतृत्व करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे जडेजा

सीएसके की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व सौंपने का फैसला किया है और टीम का नेतृत्व करने के लिए रवींद्र जडेजा को चुना है. जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं, सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे. धोनी इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे.

सुनील गावस्कर ने पहले ही जतायी थी आशंका

आईपीएल 2022 से पहले, सीएसके ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था. वहीं बाकी खिलाड़ियों को मेगा नीलामी में खरीदा है. पिछले साल की चैपिंयन सीएसके से इस सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि धोनी के कप्तानी छोड़ने से पहले महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रवींद्र जडेजा को कप्तान के लिए सबसे मजबूत दावेदार बताया था.

Also Read: IPL 2022: धोनी की बढ़ी मुश्किलें, मोईन अली के बाद यह चैंपियन खिलाड़ी भी पहले मुकाबले से बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे। ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन और के भगत वर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें