22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: सुपर शनिवार, गुजरात ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत तो पंजाब ने मुंबई को 13 रनों से रौंदा

आईपीएल 2023 में शनिवार को खेले गये डबल हेडर के दोनों मुकाबले काफी रोमांचक रहे. दोनों ही मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने अपने गेंदबाजों के दम पर जीत दर्ज की. एक लो स्कोरिंग मैच में पहले गुजरात ने चमत्कारिक ढंग से लखनऊ को हराया, फिर पंजाब ने मुंबई इंडियंस पर 13 रनों से जीत दर्ज की.

IPL 2023, शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने एक लो स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से जीत छीन ली तो दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से रौंद डाला. हार्दिक पांड्या की गुजरात ने केएल राहुल के लखनऊ को उनके ही घरेलू मैदान पर सात रनों से हरा दिया. राहुल अर्धशतकीय पारी खेलकर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस

कप्तान हार्दिक पंड्या की संयम और आक्रामकता से भरी अर्धशतकीय पारी और अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा के आखिरी ओवर के कमाल से गुजरात टाइटंस ने लखनऊ पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की. वह आखिरी ओवर का रोमांच था. मोहित शर्मा गेंदबाजी करने आये थे. अर्धशतक जड़कर कप्तान केएल राहुल क्रीज पर जमे थे. लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी. मोहित ने सेट बल्लेबाज राहुल को दूसरी ही गेंद पर आउट कर दिया. इस ओवर में लखनऊ ने चार विकेट गंवाये. मोहित ने राहुल के बाद मार्कस स्टोइनिस को शून्य पर आउट किया जबकि आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा रन आउट हुए और गुजरात यह मुकाबला 7 रन से जीत गया.

Also Read: IPL 2023, MI vs PBKS: जूनियर तेंदुलकर ने फेंका पहला ओवर, जानिए कैसे बदला मैच
मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया. अर्जुन तेंदुलकर ने अपने एक ओवर में 31 रन लुटाये. जवाब में मुंबई की शुरुआत बेहतर रही, लेकिन आखिरी ओचवर का रोमांच यहां भी देखने को मिला. अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर फेंकने आये थे. उस समय मुंबई को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. टिम डेविड और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद थे. अर्शदीप ने अपनी जीसरी ही गेंद पर तिलक को बोल्ड कर दिया. उन्होंने तिलक का मिडल स्टंप तोड़ दिया. ठीक अगली ही गेंद पर उन्होंने एक बार फिर मिडल स्टंप तोड़ा और नेहाल बढेरा शून्य पर बोल्ड हो गये. अर्शदीप ने अपने आखिरी ओवर में केवल 2 रन दिये और पंजाब 13 रन से यह मुकाबला जीत गया.

आईपीएल में होते हैं उलटफेर

आईपीएल में इस प्रकार के उलटफेर होते रहते हैं. शनिवार की बात करें तो दोनों मैच में लगभग जीती हुई टीमें हारी हैं. टी20 मुकाबले में आखिरी ओवर में कई बार 30 से ज्यादा स्कोर कर भी टीमों ने जीत दर्ज की है. लेकिन शनिवार को पहले गुजरात फिर बाद में पंजाब के गेंदबाजों ने दिखा दिया कि केवल छक्के जड़कर ही मैच नहीं जीता जा सकता, बल्कि विकेट चटकाकर भी जीत दर्ज की जा सकती है. दोनों ही मैचों में यही हुआ. खैर, आईपीएल के दर्जनों लीग मुकाबले अब भी बाकी हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमों प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें