17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 22 लाख व पूर्वी सिंहभूम के 6 विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक नये वोटर्स जुड़ेंगे : के रवि कुमार

जमशेदपुर पहुंचे राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने झारखंड में करीब 22 लाख लोग मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोटर्स जुड़ेंगे. इस मौके पर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पूरे झारखंड में करीब 22 लाख लोग मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे. इसके लिए पूरे राज्य में कार्यरत 29,500 बीएलओ की जिम्मेदारी अधिक महत्वपूर्ण है. पूर्वी सिंहभूम की छह विधानसभा में 1.07 लाख नये मतदाताओं का नाम जोड़ा जाना है. सिदगोड़ा टाउन हॉल में बुधवार को आयोजित मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 कार्यक्रम को रवि कुमार संबोधित कर रहे थे.

Undefined
झारखंड में 22 लाख व पूर्वी सिंहभूम के 6 विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक नये वोटर्स जुड़ेंगे : के रवि कुमार 2

शहरी क्षेत्र में कम वोटिंग होने वाले मतदान केंद्रों पर फोकस करने पर जोर

उन्होंने कहा कि बीएलओ को यह देखना होगा कि पिछले दो चुनाव का उनके मतदान केंद्रों का मतदान प्रतिशत कितना था. अगर कम हुआ है तो समझें कि मतदाता सूची में गड़बड़ी है. योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने से मतदान प्रतिशत खुद बढ़ जायेगा. शहरी क्षेत्र में जिन मतदान केंद्रों पर कम मतदान होता है, उन पर फोकस होकर कार्य करें. बीएलओ की सक्रिय भागीदारी के बिना त्रुटिरहित एवं स्वच्छ मतदाता सूची नहीं बन सकती है. चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए व्यापक तैयारी की है, जिसके तहत 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया जाना शामिल है.

बीएलओ को सही जानकारी दें एवं सूची सत्यापन में करें सहयोग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक जून 2023 से शुरू हो चुका है, जिसके तहत 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ द्वारा घर घर जाकर जिले में सत्यापन का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में करीब 1.07 लाख मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना है. जिसमें सबसे ज्यादा संख्या शहरी विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी व जमशेदपुर पश्चिमी या जुगसलाई की ही हैं. उन्होंने कहा कि औसतन प्रत्येक बूथ देखा जाये तो जमशेदपुर पूर्वी में 90-95 मतदाता, जमशेदपुर पश्चिमी में 109 मतदाता वहीं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में 44 मतदाता का नाम जोड़े जाने हैं. मतदाताओं से अपील की है कि सत्यापन में सहयोग करें. मृत या जो स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके व्यक्ति हैं वैसे मतदाताओं की जानकारी परिवार के मुखिया से प्राप्त कर उनका नाम मतदान केंद्र से हटा दें.

Also Read: रघुवर दास ने पटना लाठीचार्ज की जांच रिपोर्ट सौंपी, कहा- राज्य प्रायोजित थी हिंसा, हो सीबीआई जांच

वोटर लिस्ट में एक भी वोटर का नाम नहीं छूटे

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी, जुगसलाई व पोटका के इआरओ, एइआरओ, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर, कंप्यूटर ऑपरेटर को विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी. कहा कि सर्वे कार्य के दौरान इसका विशेष ख्याल रखें कि 18 वर्ष के ऊपर के एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे.

एक अक्तूबर, 2024 को 18 साल होनेवाले मतदाता का भी नाम होगा शामिल

मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, नाम/ पता आदि त्रुटियों को शुद्ध करने, फोटो अपडेट करने आदि से संबंधित कार्य किया जा रहा है. भावी मतदाता जो एक जनवरी को 18 वर्ष पूरा कर रहे हों, या जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता स्वयं आनलाइन आवेदन दे सकते हैं. ये ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन चुनाव आयोग के वेबसाइट voters.eci.gov.in पर भी जमा कर सकते हैं. एक अप्रैल, एक जुलाई, एक अक्तूबर 2014 को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले भी मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं.

मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एसडीएओ धालभूम पीयूष सिन्हा समेत द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.कार्यशाला में निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा, निदेशक एनइपी ज्योत्सना सिंह, एसओआर दीपू कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Also Read: झारखंड में विकास की नई रूपरेखा तय करेगा सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन, विजन डॉक्यूमेंट का हुआ विमोचन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें