14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतरंज खिलाड़ी दीशिता ने एशियन स्कूल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई, नेशनल में टॉप-5 में बनायी जगह

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (निसार) : झारखंड के जमशेदपुर शहर की शतरंज खिलाड़ी दीशिता डे ने एशियन स्कूल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. ऑनलाइन अंडर-7 नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में दीशिता ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप-5 में अपनी जगह पक्की की है.

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (निसार) : झारखंड के जमशेदपुर शहर की शतरंज खिलाड़ी दीशिता डे ने एशियन स्कूल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. ऑनलाइन अंडर-7 नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में दीशिता ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप-5 में अपनी जगह पक्की की है.

दीशिता कुल नौ राउंड में सात अंक अर्जित किये. वह कांस्य पदक के लिए मात्र दो टाइ ब्रेक अंक से चूक गयी. अंडर-7 बालिका वर्ग की विजेता कर्नाटक की चारवी रही. वहीं तेलंगाना की समिष्ठा दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र की. इरा बोहरा तीसरे स्थान पर रही. दीशिता ने अपने दमदार प्रदर्शन के आधार पर अंडर-7 एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप में जगह पक्की की. दीशिता झारखंड की पूर्व चैंपियन खिलाड़ी अलदा दास की बेटी है. उन्हीं से दीशिता चेस के गुर सीख रही है.

Also Read: महंगाई के बहाने कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, पेट्रोल पंपों पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

पिछले सात दिनों में शहर के अधिराज मित्रा, सौर्यदीप्त सरकार, दीशिता व वत्सल सिंघानिया ने जिले व राज्य का नाम चेस की दुनिया में रोशन किया है. वत्सल सिंघानिया ने सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आइएम नॉर्म हासिल किया है. वहीं अधिराज मित्रा अंडर-9 स्कूल नेशनल चैंपियन बने, जबकि सौर्यदीप्त सरकार ने रैपिड कैडेट विश्वकप चेस प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाइ किया है.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी पहुंचीं टोक्यो, अतनु दास के साथ अभ्यास में जुटीं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें