जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 7 बजे ED अधिकारी रांची, जमशेदपुर, पटना, सिवान, दिल्ली और हरियाणा स्थित 24 ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. इस दौरान सीआरपीएफ के जवान के ठिकानों के बाहर तैनात है.
बिष्टुपुर सर्किट हाउस एरिया स्टेट इंजीनियर वीरेंद्र राम के घर पर सुबह 7:00 बजे से एक दर्जन अधिकारी पहुंचे और छापामारी अभियान शुरू किया. घर के आसपास पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है. सर्किट हाउस के अलावा मांगो के क्षेत्र में भी उनके आवास पर छापामारी की जा रही है. 2019 में वीरेंद्र राम के लगभग ढाई करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. वीरेंद्र राम का संबंध झारखंड के कई बड़े राजनेताओं के साथ है.
The Enforcement Directorate is conducting raids at 24 locations across the country including Ranchi linked to Virendra Ram, engineer in Rural Development Ministry, Jharkhand Government. pic.twitter.com/eFfYKhVcor
— ANI (@ANI) February 21, 2023
जमशेदपुर के मानगो उलीडीह डिमना रोड ग्रीन वाटिका में भी ED की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि यह घर भी ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम का है. वहीं, वीरेंद्र राम के रांची अशोक नगर रोड नंबर 4 स्थित आवास पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक जिस आवास पर छापेमारी चल रही है, वह उन्होंने रेंट पर लिया हुआ था. अबतक हुई छापेमारी में जब्त सामानों की लिस्ट बनाने के लिए ईडी ने प्रिंटिंग मशीन मंगवाई है.