Jharkhand News: एच3एन2 वायरस ने जमशेदपुर में दस्तक दे दी है. एक मरीज में बीमारी की पुष्टि हो गयी है. संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है. एमजीएम और सदर अस्पताल में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. सदर और एमजीएम में इसको लेकर अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. इसकी सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने कहा कि सदर अस्पताल में फिलहाल ऑक्सीजन युक्त पांच बेड को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है. दवाओं की खरीदारी हो रही है.स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में वेटिंलेटर युक्त 10 बेड तैयार किया गया है. दावाओं और कर्मचारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज जांच के किट उपलब्ध
एच3एन2 के नमूनों की जांच एमजीएम मेडिकल कॉलेज में की जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल जांच के लिए पर्याप्त किट उपलब्ध है. जरूरतों को ध्यान में रखकर और किट मंगाने की प्रक्रिया चल रही है. मेडिकल काॅलेज में हर दिन तीन से चार संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए आ रहे हैं.
कोरोना के साथ एच3एन2 की होगी जांच, बनेगी टीम
सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने कहा कि बताया कि कोरोना की तरह एच3एन2 के जांच की व्यवस्था की जायेगी. सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को पत्र भेजा जायेगा. इसमें संदिग्ध मरीजों की कोरोना और एच3एन2 की जांच साथ-साथ कराने का निर्देश दिया जा रहा है.एच3एन2 की जांच के लिए नमूना लेकर जिला सर्विलेंस विभाग के जरिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भेजा जायेगा. इसके अलावा बीमारी की रोकथाम और पहचान के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की जायेगी. लोगों के बीच विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसमें बीमारी से बचाव के लिए उठाये जाने वाले कदम की जानकारी दी जायेगी.