22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर का कदमा शास्त्रीनगर उपद्रव केस, BJP नेता अभय सिंह समेत 67 आरोपियों को जेल, 1200 के खिलाफ FIR दर्ज

कदमा शास्त्रीनगर में तैनात मजिस्ट्रेट व जेएचएसी के सिटी मैनेजर अभय राज के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार रने के बाद पुलिस ने सभी का एमजीएम अस्पताल में बारी-बारी से मेडिकल जांच कराया, जिसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया.

जमशेदपुर: कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 व 3 में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह समेत 67 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभय सिंह को सोमवार सुबह 6:00 बजे काशीडीह स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि शेष 51 लोगों को रविवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उपायुक्त कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे 10 आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस 15 आरोपियों को कदमा थाना और 42 को बिष्टुपुर थाना ले गयी. इस मामले में कदमा थाना में भाजपा नेता अभय सिंह समेत 119 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ हरवे-हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मेडिकल जांच के बाद भेजा जेल

कदमा शास्त्रीनगर में तैनात मजिस्ट्रेट व जेएचएसी के सिटी मैनेजर अभय राज के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार रने के बाद पुलिस ने सभी का एमजीएम अस्पताल में बारी-बारी से मेडिकल जांच कराया, जिसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस ने प्राथमिकी में अभय सिंह को भीड़ का हिस्सा बताते हुए कई धाराएं लगायी हैं, जबकि किसी भी धारा का साक्ष्य अंकित नहीं किया है.

मंत्री के इशारे पर हुई मेरी गिरफ्तारी

भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि मंत्री के इशारे पर मेरी गिरफ्तारी हुई है. मेरा मनोबल तोड़ने का प्रयास किया गया है, लेकिन मैं डरनेवालों में से नहीं हूं. सुबह 6:00 बजे एसपी सिटी जब मेरे घर पर गिरफ्तार करने पहुंचे थे. मैंने गिरफ्तारी का कारण पूछा, तो सभी मौन हो गये. मैं कानून का अनुपालन करते हुए पुलिस के साथ थाना गया. उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में पुलिस व प्रशासन को झुकना पड़ा था, इसी कारण मेरी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मेरे खिलाफ साक्ष्य को सार्वजनिक करे.

स्थिति नियंत्रण में

जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर-2 व 3 में रविवार रात हुई घटना के बाद से ही पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सोमवार को स्थिति नियंत्रण में, लेकिन तनावपूर्ण रही. धार्मिक स्थल 24 घंटे से बंद हैं. यहां मेन रोड में दवा व इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर सोमवार को लगभग सभी 160 दुकानें बंद रहीं. कदमा शास्त्रीनगर में हुए पथराव के बाद पहली बार शहर की इंटरनेट सेवा बंद की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें