प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर : दीपावली के दौरान शहर के दस से अधिक स्थानों पर ध्वनि, जल और हवा के प्रदूषण की मॉनिटरिंग की जायेगी. इसमें आदित्यपुर भी शामिल है. साकची गोलचक्कर, बिष्टुपुर गोलचक्कर, आदित्यपुर इंदिरा चौक, बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग, साइलेंट जोन टीएमएच, एमजीएम अस्पताल और नया कोर्ट के पास, गोलमुरी में मशीनें लगायी जायेंगी. रिहायशी इलाके में 55 डेसिबल और रात में 45 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण का स्तर मान्य है. साइलेंट जोन में यह 40 डेसिबल होना चाहिए.
पानी की क्वालिटी की भी होगी जांच
खरकई, सुवर्णरेखा नदी के अप और डाउन स्ट्रीम के अलावा जहां रिहायशी इलाके हैं, वहां पानी की सैंपलिंग की जायेगी.
हवा की जांच
दिवाली के दौरान पटाखे जलाये (फोड़े) जाते हैं. इसका असर वायु की शुद्धता पर पड़ता है. दिवाली के दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) पर भी नजर रखी जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के सहयोग से इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी तथा हवा की गुणवत्ता की जांच की जायेगी.
दिवाली के दौरान हवा, पानी और ध्वनि प्रदूषण की जांच की जायेगी. दिवाली का कितना असर पड़ा है और कैसे इसको रोका जा सकता है, इसकी भी प्लानिंग करने में यह सहायक साबित होगा.
राम प्रवेश कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण बोर्ड