22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात इनामी नक्सलियों की संपत्ति पुलिस करेगी कुर्क, एक करोड़ के इनामी आकाश समेत पटमदा के सचिन का नाम भी है शामिल

इनामी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने इश्तेहार तामिला कराया है. पुलिस नक्सलियों पर सरेंडर करने के लिए दबाव बना रही है. सांसद सुनील महतो की हत्या के मुख्य आरोपी राहुल और जयंत को भी रिमांड पर लेने की तैयारी है. राहुल और जयंत ने पश्चिम बंगाल की पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था.

जमशेदपुर, श्याम झा : एक करोड़ के इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश समेत कई नक्सलियों की संपत्ति पुलिस कुर्क करेगी. सीपीआइ माओवादी के सेंट्रल कमेटी के सदस्य असीम, 15 लाख के इनामी रीजनल कमांडर पटमदा के राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन, उसकी पत्नी सीपीआइ माओवादी की एलजीएस, 15 लाख के इनामी पश्चिम बंगाल के मदन महतो उर्फ शंकर, पांच लाख के इनामी पश्चिमी सिंहभूम के श्याम सिंह सिंकू, दो लाख के इनामी सरायकेला-खरसावां जिले के बीरेन सिंह उर्फ सागर, एक लाख की इनामी सीता मार्डी उर्फ मीता उर्फ झुमपा उर्फ नयनतारा उर्फ परी समेत अन्य इनामी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने इश्तेहार तामिला कराया है. पुलिस नक्सलियों पर सरेंडर करने के लिए दबाव बना रही है. सांसद सुनील महतो की हत्या के मुख्य आरोपी राहुल और जयंत को भी रिमांड पर लेने की तैयारी है. राहुल और जयंत ने पश्चिम बंगाल की पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. पश्चिम बंगाल सरकार ने सरेंडर पॉलिसी के तहत राहुल को होमगार्ड की नौकरी दी है. ऐसे में राहुल और जयंत को केस में रिमांड कराना बड़ी चुनौती होगी.

असीम मंडल समेत अन्य इनामी नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

-ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी

इनकी संपत्ति होगी कुर्क

नक्सली        –    इनाम               –          पता

1. असीम मंडल उर्फ आकाश     –        एक करोड़      –       पश्चिम मिदनापुर ,उत्तर फुलचक (पश्चिम बंगाल)

2. रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन     –        15 लाख        –     झुझका, पटमदा ( पूर्वी सिंहभूम)

3. मदन महतो उर्फ शंकर   –          15 लाख      –       पश्चिम मिदनापुर, उत्थर फुलचक ( पश्चिम बंगाल)

4. बेला उर्फ संध्या उर्फ पंचमी     –        15 लाख     –       लालगोला, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल)

5. श्याम सिंह सिंकू           –              5 लाख – पोखरिया, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)

6. बीरेन सिंह उर्फ सागर    –               2 लाख – तेघाडीह,नीमडीह (सरायकेला)

7.सीता उर्फ मीता – 1 लाख – करमासोल, पश्चिम मिदनापुर (पश्चिम बंगाल)

Also Read: हजारीबाग में माओवादियों ने चार वाहनों को किया आग के हवाले, पर्चा भी छोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें