13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, छात्रों को डरने की नहीं, सीखने की है जरूरत बोले शिक्षाविद

परीक्षार्थियों में अभी से रिजल्ट फोबिया दिखने लगा है. वे अभी से ही कैलकुलेशन भी कर रहे हैं. लेकिन परिणाम से डरना नहीं, घबराना नहीं है, जिन छात्रों रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक ना हो तब भी उन्हें परेशान या डरने क जरूरत नहीं है.

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण : कोल्हान के दो लाख बच्चों का जारी होगा रिजल्ट. काउंटडाउन शुरू है. यह काउंटडाउन है उस इम्तिहान के रिजल्ट की, जिसके आधार पर दसवीं के बच्चे जहां अपने मन लायक विषय चुन सकेंगे. वहीं बारहवीं के बाद विद्यार्थियों को पसंदीदा कॉलेज में इंट्री मिलेगी. परीक्षार्थियों में अभी से रिजल्ट फोबिया दिखने लगा है. वे अभी से ही कैलकुलेशन भी कर रहे हैं. लेकिन परिणाम से डरना नहीं, घबराना नहीं है, जिन छात्रों रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक ना हो तब भी उन्हें परेशान या डरने क जरूरत नहीं है. जिंदगी में हर अनुभव की कीमत है, भविष्य में और बेहतर करने के तमाम मौके मिलते रहेंगे, तनावरहित और धैर्य से भरपूर जीवन ही आपके भविष्य को उज्जवल और शानदार बनायेगा. मनोचिकित्सक डॉ दीपक गिरी कहते हैं कि कोई भी परीक्षा जीवन की आखिरी परीक्षा नहीं होती है. किसी भी एक परीक्षा में खराब रिजल्ट होने से उससे घबराने के बजाय उससे सबक लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है.

JEE Advance परीक्षा का रिजल्ट जून में जारी होगा

जेईई मेन सीजन 2 की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. उक्त रिजल्ट के आधार पर देश के 2.5 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल किया जायेगा. चार जून 2023 को परीक्षा होगी. वहीं, 18 जून को जेइइ एडवांस की परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा. इस परीक्षा में शहर के 300 परीक्षार्थियों के भविष्य का फैसला होगा.

NEET का रिजल्ट  जून के पहले सप्ताह में होगा जारी

देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए हुई नीट की परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी होगा. इसे लेकर एनटीए की ओर से खास तौर पर तैयारियां की गयी है. इस बार देश के करीब 20 लाख जबकि जमशेदपुर के कुल 3352 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया.

JAC मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन पूरा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गयी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की जांच की जा रही है. इसे लेकर अलग-अलग जिले में मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में मैट्रिक के कुल चार जबकि इंटर के तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गये है. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा कि मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका की जांच का काम खत्म हो गया है. जबकि इंटर में करीब 1300 कॉपियां जांच होनी बाकी है. जिसमें कंप्यूटर, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस व होम साइंस की कॉपियां हैं. जैक की ओर से 18 मई तक उत्तर पुस्तिका जांचने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में तय समय से पूर्व ही कॉपियां की जांच पूरी कर ली गयी है. अब सभी विद्यार्थियों के मार्क्स फाइल को तैयार कर जैक के पास भेज दी जायेगी. कॉपियों को सुरक्षित रखी जायेगी. ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कोई क्लेम होने पर नये सिरे से जांच की जा सके. जानकारी के अनुसार मई के अंतिम सप्ताह तक जैक की परीक्षा का रिजल्ट जारी होना शुरू हो जायेगा. तय समय पर रिजल्ट जारी हो सके, इसे लेकर लिखित परीक्षा से पूर्व ही प्रैक्टिकल परीक्षा ले ली गयी थी.

Also Read: छह माह से अधिक समय से राशन उठाव नहीं करने वालों का रद्द होगा कार्ड, आपूर्ति विभाग ने दिया आदेश
CBSE: 10 से 13 मई के बीच जारी हो सकता है परीक्षा का रिजल्ट

सीबीएसई के 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार 10 मई से लेकर 13 मई के बीच परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की संभावना है. हालांकि बोर्ड की ओर से इसे लेकर अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन काफी पूर्व ही उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य पूरा किया जा चुका है. इस बार सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले के करीब 18,000 परीक्षार्थियों ने जबकि देश में करीब 38 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. सीबीएसई की 10 वीं व 12 वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in के साथ cbseresults.nic.in पर भी जारी किया जायेगा. इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा 14 फरवरी, 2023 को शुरू हुई. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को समाप्त हुई और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 को संपन्न हुई.

आइसीएसइ व आइएससी

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) या कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी), या कक्षा 12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से सीधे अपने सीआइएससीइ रिजल्ट 2023 को डाउनलोड कर सकेंगे. इस बार पूर्वी सिंहभूम जिले से 10 वीं में करीब 8500 जबकि 12 वीं में 6000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं, 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी. 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी, 2023 और 31 मार्च, 2023 के बीच हुई थी. दसवीं व बारहवीं के रिजल्ट देश भर के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल के माध्यम से जारी किए जाएंगे. बोर्ड द्वारा स्कूल प्रबंधकों को ईमेल के जरिये रिजल्ट भेजी जायेगी.

Also Read: JAC Board Result 2023: मैट्रिक इंटर रिजल्ट की घोषणा कब होगी ? लेटेस्ट अपडेट, ऐसे करें चेक
रिजल्ट को लेकर शिक्षाविद की राय

परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं. उम्मीद है कि हर बार की तरह शहर के परीक्षार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का झंडा बुलंद करेंगे. परीक्षार्थियों को एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि वे अपने रिजल्ट को लेकर ना ही अति उत्साहित हों और ना ही हतोत्साहित हों. क्योंकि यही परीक्षा मात्र उनके जीवन की आखिरी परीक्षा नहीं है. जो बेहतर अंक से सफल हो गये उन्हें अगली परीक्षा में इसी प्रकार के प्रदर्शन करने की चुनौतियां व जिम्मेदारी होगी तो जो किसी कारण से अच्छे अंक नहीं हासिल कर सकें, उन्हें इस बार की परीक्षा से सबक लेकर उन सभी गलतियां जो पिछली परीक्षा में उन्होंने किया था, उसे दूर कर आने वाली परीक्षा में 100 फीसदी ऊर्जा के साथ लग जाने की जरूरत है. रिजल्ट बेहतर होगा.

-ललिता सरीन, शिक्षाविद

क्या है रिजल्ट फोबिया

किसी चीज या बात से डर लगने को फोबिया कहते हैं. हालांकि डरना कोई बीमारी नहीं है लेकिन डर अगर मन की गहराई में बैठ जाए, तो व्यक्ति के लिए समस्या खड़ी हो सकती है. मान लीजिए किसी विद्यार्थी को परीक्षा परिणाम से डर लगे, तो यह उसका फोबिया हो सकता है, लेकिन अगर वह विद्यार्थी रिजल्ट का जिक्र सुनते ही परेशान होता है या खुद पर काबू नहीं रख पाता है तो यह चिंता की बात हो सकती है.

Also Read: JAC Board Class 11th Result: झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं में पास होने के लिए चाहिये इतने मार्क्स, देखें यहां
फोबिया की पहचान

व्यक्ति को किसी चीज का फोबिया है, तो उस चीज के दिखने या उसका नाम सुनते ही वह व्यक्ति अजीब तरह से बर्ताव करने लगता है. इसके अलावा दिल की धड़कन बढ़ना, सांस लेने में कठिनाई होना, मुंह सूखना, छाती में तेज दर्द होना भी फोबिया के लक्षणों में शामिल है.

फोबिया से कैसे निपटें

लंबे समय तक रहने वाला डर काफी गंभीर हो सकता है, इसीलिए आपको बिना किसी झिझक के अच्छे मनोवैज्ञानिक की सहायता लेनी चाहिए.

एक विषय में फेल होने पर दे सकेंगे कंपार्टमेंटल

अगर कोई परीक्षार्थी किसी एक विषय में सफल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें सीआइएससीइ बोर्ड द्वारा संबंधित विषय में कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. हालांकि कंपार्टमेटल परीक्षा में शामिल होने के लिए यह नियम तय किया गया है कि उक्त उम्मीदवार को अंग्रेजी के अलावा अन्य तीन विषयों में पास होना होगा. एक विषय में फेल होने पर ही कंपार्टमेंटल में शामिल किया जायेगा. 60 दिनों के बाद उत्तर पुस्तिका को नष्ट कर दी जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें