22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेक अकाउंट और बग से फेसबुक पर घटे फॉलोअर्स, झारखंड के खिलाड़ी से लेकर नेताओं के अकाउंट पर भी पड़ा असर

फेक फॉलोअर्स और बग के कारण फेसबुक के वेरीफाइड अकाउंट्स से फॉलोअर्स की संख्या घटने से झारखंड के हस्तियों को हैरानी में डाल दिया है. इसके कारण खिलाड़ी से लेकर बड़े नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पड़ा है.

Prabhat Khabar Special: फेक फॉलोअर्स (Fake Followers) और बग ( कंप्यूटर प्रोग्राम में दोष या त्रुटि) के कारण फेसबुक (Facebook) के वेरीफाइड अकाउंट्स से फॉलोअर्स की संख्या रातों-रात घटी है, जिसने बड़े नेता और पब्लिक फिगर को हैरानी में डाल दिया है. फेसबुक के संस्थापक (वर्तमान में मेटा) मार्क जुकरबर्ग से लेकर देश के कई सेलिब्रिटी के फॉलोअर्स घटे हैं. इसका असर झारखंड के खिलाड़ी से लेकर बड़े नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पड़ा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मार्क जुकरबर्ग जैसी शख्सियत के अलावे हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी और नेताओं के फॉलोअर्स फेक ही थे. 

लाखों- हजारों में फॉलोअर्स, लेकिन पेज पर दिख रहे हैं कम

अचानक करोड़ों फॉलोअर्स घटने के बाद प्रभात खबर की टीम ने झारखंड के बड़े नेताओं के सक्रिय फेसबुक पेजों को देखा, तो परिणाम चौंकाने वाले थे. हजारों और लाखों फॉलोअर्स वाले पेजों से हाल के दिनों में किये गये पोस्ट पर महज कुछ सौ फॉलोअर्स की ही प्रतिक्रियाएं दिखी. फॉलोअर्स रीच भी कुछ कम दिखने लगे हैं. इससे सवाल यह उठता है कि क्या वाकई में बड़े पेजों पर फेक फॉलोअर्स सक्रिय थे या कथित तौर पर बग या स्पैम के कारण सभी सक्रिय फॉलोअर्स घट गये हैं. 

Also Read: आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में आये 7847 आवेदन, 2332 का हुआ निष्पादन

झारखंड और कोल्हान के बड़े नेताओं के अकाउंट पर भी पड़ा इसका असर

हस्तियां : फॉलोअर्स
महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेटर : 27 मिलियन
सौरव तिवारी, क्रिकेटर : 493 हजार
वरुण आरोन, क्रिकेटर : 825 हजार
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड : 767 हजार
रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री : 470 हजार
दीपिका कुमारी, तीरंदाज : 269 हजार
अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री : 159 हजार
सुदेश महतो, आजसू सुप्रीमो : 176 हजार
बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री : 171 हजार
विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर : 101 हजार
अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय राज्य मंत्री : 84 हजार
महुआ माजी, राज्यसभा सांसद : 82 हजार
डॉ अजय कुमार, कांग्रेस : 65 हजार
दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा : 64 हजार
सरयू राय, विधायक : 35 हजार
कुणाल षाड़ंगी, भाजपा प्रवक्ता : 31 हजार
बन्ना गुप्ता, मंत्री : 30 हजार
अतानु दास, तीरंदाज : 14 हजार
उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम : 14 हजार
चंपई सोरेन, मंत्री : 11 हजार

रिपोर्ट : संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें