12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Steel Bonus 2022: 365 करोड़ रुपये बोनस देगा टाटा स्टील, अधिकतम Bonus 4.58 लाख रुपये

Tata Steel Bonus Announced: जमशेदपुर प्लांट में 12,213 कर्मचारी कार्यरत हैं. इनके लिए 188.64 रुपये बोनस का प्रावधान किया गया है. आखिरी बार वर्ष 2008 में 20 फीसदी बोनस मिला था. 15 सितंबर तक कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में पैसे डाल दिये जायेंगे.

Tata Steel Bonus Announced: टाटा स्टील में बोनस की घोषणा कर दी गयी है. प्रबंधन और यूनियन के बीच शुक्रवार को बोनस समझौता (Tata Steel Bonus Agreement) पर हस्ताक्षर हुआ. समझौता के अनुसार, इस वर्ष टाटा स्टील के कर्मचारियों में कुल 317 करोड़ रुपये बंटेंगे. इसके साथ ही कर्मियों को 20 हजार रुपये का गिफ्ट अलग से दिया जायेगा. टाटा स्टील के कुल 23,710 कर्मचारियों में इस राशि का वितरण किया जायेगा.

365 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा

राशि को जोड़ेंगे, तो बोनस की कुल राशि 317+48= 365 करोड़ रुपये हो जाती है. टाटा स्टील के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक बोनस (270.28 करोड़ रुपये) वर्ष 2021 में जारी किया गया था. कंपनी ने अपना ही ब्रेक तोड़ा है. टाटा स्टील (Tata Steel) में प्रॉफिटेबल बोनस की परंपरा रही है. गणना के अनुसार, इस बार कर्मियों को 20 प्रतिशत बोनस मिल रहा है.

Also Read: Tata Steel ‍Bonus 2022 : टाटा स्टील में पुराने फॉर्मूले पर हुआ समझौता, तो कितना फीसदी मिल सकता है बोनस
अधिकतम बोनस 4,58,457 रुपये

ओल्ड सीरीज के कर्मियों को अधिकतम 4,58,457 रुपये मिलेंगे. इसके साथ 20 हजार रुपये अलग से गुडविल अमाउंट के रूप में दिया जायेगा. न्यू सीरीज के कर्मियों को अधिकतम बोनस 1,16,527 रुपये और 20 हजार रुपये गुडविल अमाउंट मिलेगा. न्यूनतम बोनस राशि 41,448 रुपये और 20 हजार गुडविल अमाउंट दिया जायेगा. टाटा स्टील के कर्मचारियों का औसत बोनस 1,54,457 रुपये और 20 हजार रुपये गुडविल अमाउंट मिलेगा. कर्मियों के खाते में बोनस की राशि 15 सितंबर तक भेज दी जायेगी.

2021 में मिला था 34,290 रुपये न्यूनतम बोनस

वर्ष 2021 में अधिकतम बोनस 3.59 लाख (ओल्ड सीरीज) और 92,910 रुपये न्यू सीरीज के कर्मियों को मिले थे, जबकि न्यूनतम बोनस राशि 34,290 रुपये मिले थे. टाटा स्टील को वित्तीय वर्ष 2021-22 में हुए बंपर मुनाफा का लाभ इस बार के बोनस समझौते में दिख रहा है. टाटा स्टील इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2021-22 में 300 फीसदी यानि 42 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

12,213 कर्मचारी हैं जमशेदपुर प्लांट में

जमशेदपुर प्लांट में 12,213 कर्मचारी कार्यरत हैं. इनके लिए 188.64 करोड़ रुपये के बोनस का प्रावधान किया गया है. आखिरी बार वर्ष 2008 में 20 फीसदी बोनस दिया गया था.

Also Read: Tata Steel Trade Apprentice 2022 : मैट्रिक पास हैं, तो टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के लिए जल्द करें आवेदन

रिपोर्ट- विकास श्रीवास्तव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें