21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन से गायब बच्ची का सुराग नहीं, इनाम घोषित करेगी रेल पुलिस

Jharkhand News : जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो सितंबर को गायब बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है. बच्ची की मां ने बताया कि वह उस व्यक्ति से पहली बार मिली है, इस कारण वह ज्यादा कुछ नहीं जानती है. मोबाइल टावर लोकेशन से भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है.

Jharkhand News : जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो सितंबर को गायब बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है. बच्ची की मां ने बताया कि वह उस व्यक्ति से पहली बार मिली है, इस कारण वह ज्यादा कुछ नहीं जानती है. मोबाइल टावर लोकेशन से भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है. एक संदिग्ध की तलाश में पुलिस की टीम पुरुलिया जरूर गयी थी, लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली. रेल एसपी ने बताया कि सभी जिलों की पुलिस से जानकारी और फोटो साझा की गयी है. जल्द ही इनाम की घोषणा होगी और इश्तेहार भी लगाया जायेगा.

रेल पुलिस के अनुसार सीआइडी से भी जानकारी साझा की जा चुकी है ताकि रेल और झारखंड पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बच्ची की रिकवरी कर सके. उन्होंने बताया कि मानगो बस स्टैंड तक ऑटो से बच्ची को ले जाने वाले व्यक्ति का फुटेज तो मिला, लेकिन वह किस बस में सवार हुआ यह पता नहीं चल सका है.

Also Read: झारखंड के 17 वर्ष के रोहित बने दुनिया के 5000 छात्रों के टीचर, अमेरिका के कई गवर्नर ने भेजे प्रशस्ति पत्र

गौरतलब है कि स्टेशन पर भीख मांगकर गुजारा करने वाली महिला मायामनी टुडू से नजदीकी बनाकर सेकेंड इंट्री से एक युवक उसकी सात माह की बच्ची को लेकर गायब हो गया है. डीजी ने भी बच्ची के अपहरण के मामले में सोमवार को पदाधिकारियों से जांच की प्रगति जानी. उन्होंने बच्ची की सकुशल वापसी और आरोपी को पकड़ने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिये.

इधर, जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मिले दो बच्चों को रेस्क्यू करके सोमवार को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. आरपीएफ की टीम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर दोनों को घूमते हुए देखा था. उनसे पूछताछ के बाद उनको चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया.

इधर, जमशेदपुर के टाटा-बादामपहाड़ ट्रेन के परिचालन को लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे के एजीएम अतुल कुमार सिंह मंगलवार को निरीक्षण करेंगे. वे यहां अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसको लेकर स्टेशन परिसर में साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम किया गया है. एजीएम के इंस्पेक्शन को लेकर अधिकारियों ने आवश्यक बैठक भी की.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें